रांची में श्रद्धांजलि के बाद शहीद विजय का पार्थिव शरीर गुमला के लिए रवाना, जयंत सिन्हा ने दिया कांधा

Edited By prachi,Updated: 16 Feb, 2019 05:14 PM

after tribute ranchi body martyred vijay left gumla jayant sinha gave away

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में शहीद हुए झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) के रहने वाले विजय सोरेंग (Vijay Soreng) का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 3:45 बजे (Saturday afternoon at 3:45) चॉपर से रांची के बिरसा मुंडा...

रांची: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama terror attack) में शहीद हुए झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) के रहने वाले विजय सोरेंग (Vijay Soreng) का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर 3:45 बजे (Saturday afternoon at 3:45) चॉपर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport of Ranchi) पर लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट (At 10 am Patna Airport) पर पहुंच गया था। यहां से जिस विमान से शहीद का पार्थिव शरीर रांची लाया जा रहा था उसमें तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने वायुसेना (Air Force) का चॉपर पटना भेजा था। यहां से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग के जरिए गुमला के बसिया (Basia) ले जाया गया। बसिया में पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही शहीद की पत्नी और उनके बेटे ने कहा कि वे पति और पिता के शहादत का बदला लेना चाहते हैं।

रांची एयरपोर्ट पर शहीद के पार्थिव शरीर को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमत्री रघुवर दास (Governor Draupadi Murmu, Chief Minister Raghubar Das) के साथ झारखंड के मंत्री, सभी पार्टियों के सांसदों और विधायकों (Ministers of Jharkhand, MPs and MLAs of all parties) ने श्रद्धांजलि (tribute) दी। इस दौरान बिरसा मुंडा  एयरपोर्ट के बाहर आम जनता और स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुटी रही। शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर जयंत सिन्हा बाहर निकले। इसके बाद राजकीय सम्मान (State honor) के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपने एक महीने का वेतन पुलवामा में शहीद परिजनों को देंगे। इस संबंध में रघुवर दास ने ट्वीट कर जानकारी दी। इससे पहले रघुवर दास ने शहीद की पत्नी से फोन पर बात की थी और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!