मथुरा से पटना लौटे तेज प्रताप, तलाक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में हो सकते हैं हाजिर

Edited By prachi,Updated: 29 Nov, 2018 12:07 PM

tej pratap returned from mathura to patna

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव कुछ दिन तक ब्रजक्षेत्र में रहने के बाद बुधवार को पटना लौट गए। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को इसी माह की शुरुआत में दाखिल की गई तलाक संबंधी अर्जी की...

पटना/मथुराः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव कुछ दिन तक ब्रजक्षेत्र में रहने के बाद बुधवार को पटना लौट गए। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार को इसी माह की शुरुआत में दाखिल की गई तलाक संबंधी अर्जी की सुनवाई की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे तेजप्रताप 
गौरतलब है कि शादी के महज छह महीने बाद तेजप्रताप ने गत 1 नवम्बर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी और उसके बाद से वह कुछ तीर्थस्थलों का भ्रमण करने के बाद अपने आधा दर्जन मित्रों की मण्डली के साथ 6 नवम्बर को अचानक वृन्दावन पहुंचे थे। ब्रज प्रवास के दौरान उन्होंने पूरा समय या तो एक गेस्ट हाउस में एकांतवास के रूप में बिताया या फिर अलग-अलग तीर्थस्थल का भ्रमण करते रहे लेकिन मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। बताया जाता है कि वह कुछ दिन गुप्त तौर पर गौड़ीय आश्रम में भी रहे। 

तेजप्रताप ने बरसाना में राधारानी के मंदिर में भी किए दर्शन 
इस बीच तेजप्रताप ने ऑटो रिक्शा में बैठकर गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाई। ब्रज चैरासी कोस की यात्रा में आने वाले चारों धाम के दर्शन किए। वृन्दावन में यमुना में नौका विहार किया। टटियास्थल के दर्शन किए। बरसाना में राधारानी के मंदिर में भी दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बिहार वन गौशाला में गायों के साथ समय बिताया। चमेली वन, वृंदादेवी, नंदभवन, गहवर वन, प्रिया कुण्ड, वृषभान कुण्ड, कीॢतकुण्ड, सूर्यकुण्ड, अष्टसखी कुण्ड, खेलवन, गोकुल, महावन, दाऊजी आदि के दर्शन किए। 

तेजप्रताप के मित्र ने कही ये बात 
वृन्दावन में उनके स्थानीय मित्र लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार बुधवार को वह शेरगढ़ क्षेत्र में विहार वन होते हुए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर निकल गए। जहां से उनका हवाई मार्ग से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। तेजप्रताप के मित्र ने उम्मीद जताई कि वहां मामले की पैरवी के बाद वह अपने राजनीतिक जीवन में लौट जाएंगे और पूर्ववत सभी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!