पटना AIIMS में अब जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, मरीजों का ऑपरेशन करते नजर आएंगे रोबोट

Edited By prachi,Updated: 22 Oct, 2019 11:47 AM

robotic surgery will start soon in patna aiims

बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स में बहुत जल्द डॉक्टर नहीं रोबोट मरीजों का ऑपरेशन करते दिखाई देंगे। इसको लेकर जल्द ही रोबोट की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके चलते मरीजों को काफी सुविधा होगी। जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोबोटिक इन...

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स में बहुत जल्द डॉक्टर नहीं रोबोट मरीजों का ऑपरेशन करते दिखाई देंगे। इसको लेकर जल्द ही रोबोट की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके चलते मरीजों को काफी सुविधा होगी।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोबोटिक इन ऑन्कोलॉजी सम्मलेन के पहले दिन रोबोट से सर्जरी के डेमो कार्यकम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन करते हुए निदेशक ने कहा कि रोबोट से मुश्किल ऑपरेशन भी आसानी से हो जाते हैं और इसमें मरीजों को अधिक दर्द और कष्ट नहीं सहना पड़ता है। यह सुविधा देश के कुछ खास अस्पतालों में ही उपलब्ध है और बहुत जल्द पटना एम्स भी इस सुविधा से लैस हो जाएगा।
PunjabKesari
ऑन्कोलॉजी विभाग के हेड डॉ जगजीत कुमार ने कहा कि सम्मेलन के प्रथम दिन पटना एम्स सहित बिहार एवं झारखंड के करीब 100 से अधिक सर्जनों ने रोबोट से सर्जरी की ट्रेनिंग ली। यह ट्रेनिंग मंगलवार को भी जारी रहेगी। बुधवार को रोबेटिक के माध्यम से सजर्री पर सीएमई का आयोजन होगा।
PunjabKesari
डॉ जगजीत कुमार ने बताया कि डी-हाइडेफिनिशन विजुअल सिस्टम छोटे उपकरण शरीर में प्रवेश करवाए जाते हैं। यह रोबोट एक सर्जरी यंत्र है। इसे नियंत्रित करने की डोर सर्जन के पास रहती है। इसमें हाथ की तरह यंत्र होंगे और बीच में थ्री डी कैमरा होगा। एम्स के अलावा दिल्ली के कई प्राइवेट अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है। ऑन्कोलॉजी विभाग के हेड का कहना है कि इसमें समय कम लगने के साथ चीर-फाड़ नहीं करनी पड़ती। मरीज को दर्द कम होने के साथ इनफेक्शन का खतरा भी नहीं रहता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!