शीतकालीन सत्रः RJD ने शेल्टर होम कांड को लेकर लोकसभा में दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Edited By prachi,Updated: 13 Dec, 2018 01:30 PM

rjd leader gived notice for adjournment motion in lok sabha

संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राजद सांसद और कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। राजद सांसद जेपी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर यह...

नई दिल्ली/पटनाः संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राजद सांसद और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। राजद सांसद जेपी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर और कांग्रेस सांसद ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर यह कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है।

इससे पहले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस रंजीत रंजन ने भारतीय रिजर्व बैंक और नोटबंदी को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव जारी किया था। सत्र के दूसरे दिन बुधवार को राम मंदिर, राफेल विमान सौदे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग और तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा किए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। 

सूत्रों के अनुसार, प्राकृतिक आपदा, कृषि संकट, राफेल सौदा, बेरोजगारी, नोटबंदी, सीबीआई, आरबीआई जैसी संस्थाओं की स्वायत्तता के मुद्दे पर भी नियम 193 के तहत आने वाले दिनों में सदन में चर्चा हो सकती है। सदन की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के समक्ष जनहित के लिए सदन अच्छे से चलने देन की अपील की थी।  

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!