अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के लिए रणनीति बनाएंगे प्रशांत किशोर

Edited By prachi,Updated: 14 Dec, 2019 12:57 PM

prashant kishor to become strategy for aap

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कई राज्यों में पार्टियों की जीत के...

नई दिल्ली/पटनाः अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी ‘आई-पैक' ने उनसे हाथ मिलाया है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘इंडियन-पैक' ने हमारे साथ हाथ मिलाया है। आपका स्वागत है। ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' ने उनके ट्वीट के जवाब में कहा कि पंजाब चुनाव में आप को एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा गया था। किशोर की ‘चुनावी प्रचार मशीन' ने पंजाब में कांग्रेस के लिए पर्दे के पीछे से काम किया था। ‘आई-पैक' ने ट्वीट किया कि पंजाब (चुनाव) के नतीजों के बाद, हमने आपको अभी तक के अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्वीकार किया। केजरीवाल और आप के साथ आकर खुश हैं।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष की शुरुआत में चुनाव होगा। ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) अभी 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे पहले ‘आई-पैक' 2014 के आम चुनाव में भाजपा और विधानसभा चुनाव के लिए जदयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!