नीतीश के मंत्री ने कलश यात्रा में लगाए 'जय श्री राम' के नारे, JDU MLC ने की कड़े शब्दों में निंदा

Edited By prachi,Updated: 20 Jan, 2019 04:53 PM

muslim minister slogan jai shri ram

बिहार सरकार में गन्ना मंत्री फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद आलम ने बेतिया जिले में निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान ''जय श्रीराम'' के नारे लगाए। इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इससे पहले भी जय श्री राम के नारे लगाने पर नीतीश के मंत्री के खिलाफ फतवा...

बेतियाः बिहार सरकार में गन्ना मंत्री फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद आलम ने बेतिया जिले में निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इससे पहले भी जय श्री राम के नारे लगाने पर नीतीश के मंत्री के खिलाफ फतवा जारी हो चुका है।

बेतिया जिले के मैनाताड़ प्रखंड के रामपुरवा गांव में राम जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। इसी क्षेत्र के विधायक फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद आलम और उनके समर्थकों ने पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया। इस दौरान मंत्री ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। इस पर खुर्शीद आलम ने कहा कि यज्ञ का आयोजन विश्व शांति व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए किया जाता है इसलिए किसी भी यज्ञ में भाग लेना गलत नहीं है।

वहीं मंत्री के इस कदम की उनकी पार्टी के एमएलसी ने ही कड़े शब्दों में निंदा की है। जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलयवी ने कहा कि प्रत्येक धर्म की सीमा होती है। उसे पार करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब फतवा जारी करने वाले इस्लामिक मुफ्ती और काजी इस मामले को देखेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!