CM बनते ही कमलनाथ ने बिहारियों को लेकर दिया विवादित बयान, चढ़ा सियासी पारा

Edited By prachi,Updated: 18 Dec, 2018 12:51 PM

kamal nath give disputed statement on biharis

मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों को मध्यप्रदेश की बेरोजगारी का कारण बताया। कमलनाथ के इस बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। भाजपा और जदयू ने कांग्रेस को एक बार फिर...

पटनाः मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने बिहार-यूपी के लोगों को मध्यप्रदेश की बेरोजगारी का कारण बताया। कमलनाथ के इस बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। भाजपा और जदयू ने कांग्रेस को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है वहीं कांग्रेस और राजद कमलनाथ के बचाव में उतरी है।

जदयू ने की कमलनाथ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
कमलनाथ ने कहा कि बिहार-यूपी के लोगों को रोजगार मिलने से स्थानीय लोगों में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने एक नए नियम को मंजूरी देते हुए कहा कि राज्य में 70 फीसद रोजगार स्थानीय लोगों के लिए रहने चाहिए। कमलनाथ के इस बयान पर जदयू नेता डॉक्टर सुनील सिंह ने कहा कि वह लोगों के मन में जहर घोल रहे हैं। इसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

भाजपा ने की कमलनाथ के बयान की निंदा
बिहार भाजपा अध्‍यक्ष नित्यानन्द राय ने ट्वीट कर कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि बिहार के लोगों पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान निंदनीय है। सत्ता में आए अभी दो दिन ही हुए कि कांग्रेस पार्टी का अहंकार नजर आने लगा है। उनका मूल चरित्र खोल से बाहर आने लगा है। कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही मध्यप्रदेश में क्षेत्रवाद का बीज बोना शुरू कर दिया है। 

कमलनाथ के बचाव में उतरी राजद
भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कांग्रेस पर क्षेत्रीयता का बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से क्षेत्रीयता, जातीयता, साम्प्रदायिकता के आधार पर जनता को बांटकर शासन करती रही है। कमलनाथ कांग्रेस की उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद इस मामले को लेकर कांग्रेस के समर्थन में उतरी है। राजद प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने कहा कि कमलनाथ ने ऐसी बात नहीं कही होगी जिससे बिहार-यूपी के लोगों को ठेस पहुंचे। उनके कहने का मतलब कुछ और रहा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!