नौकरी का लालच देकर जालंधर के छात्र को पटना में बनाया बंधक, पिता से ठगे 26 लाख रूपए

Edited By Deepika Rajput,Updated: 15 Oct, 2018 06:19 PM

jalandhar student gets mortgage made in patna 26 lakh rupees from father

जालंधर के एक छात्र को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर बिहार की राजधानी पटना में बुलाया गया। पटना पहुंचने पर अपराधियों ने छात्र रमनदीप का अपहरण कर लिया। अपराधियों ने रमनदीप की कनपटी पर बंदूक रखकर इंटरनेट के जरिए पिता से 26 लाख की ठगी की...

पटना: जालंधर के एक छात्र को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर बिहार की राजधानी पटना में बुलाया गया। पटना पहुंचने पर अपराधियों ने छात्र रमनदीप का अपहरण कर लिया। अपराधियों ने रमनदीप की कनपटी पर बंदूक रखकर इंटरनेट के जरिए पिता से 26 लाख की ठगी की।

अपराधियों ने पैसे मिलते ही रमनदीप की हत्या की साजिश रच दी लेकिन उनको मात देते हुए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। रमनदीप की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ के जमा होने से अपराधी मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रमनदीप के परिजनों की घटना की सूचना दी। युवक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को वह अच्छी तरह से जानते हैं।

पटना के एसएसपी मनुमहाराज ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के द्वारा अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। इसी के चलते जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!