JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ले रहे हैं युवाओं की क्लास, सिखा रहे राजनीति के गुर

Edited By prachi,Updated: 10 Nov, 2018 05:49 PM

class of youth organized in patna by prashant kishore

हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को प्रशांत किशोर ने पटना में युवाओं की क्लास लगाई जिससे सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। पीके(प्रशांत...

पटनाः हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। शनिवार को प्रशांत किशोर ने पटना में युवाओं की क्लास लगाई जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। पीके(प्रशांत किशोर) की यह क्लास रविवार को भी जारी रहेगी।

जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर ने युवाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर-9121691216 जारी किया है। इस नंबर पर बिहार का कोई भी युवा फोन कर सकता है। फोन करने वाले से केवल तीन सवाल पूछे जाते हैं- कहां से हैं, क्या करते हैं और बिहार के लिए आपकी राजनीतिक सोच क्या है? इन सवालों के जवाब के बाद चयनित किए गए युवाओं को प्रशांत किशोर राजनीति के गुर सिखाते हैं। 

बता दें कि अक्टूबर में भी प्रशांत किशोर ने युवाओं की क्लास लगाई थी जिसमें जदयू के कई नेता भी शामिल हुए थे। माना जा रहा है आने वाले समय में भी पीके सर की यह क्लास लगातार जारी रहेगी। प्रशांत किशोर पार्टी को मजबूती प्रदान करने और आगामी लोकसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!