CM नीतीश ने की समीक्षा, बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए बिहार सरकार तैयार

Edited By Jagdev Singh,Updated: 07 Jul, 2019 01:25 PM

bihar government ready to deal with floods and dry floods nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार भी कम वर्षा हाेने की आशंका है। इसलिए सूखे की स्थिति का सामना करने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के हरेक किसान को कृषि इनपुट अनुदान और फसल सहायता योजना का लाभ मिल...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार भी कम वर्षा हाेने की आशंका है। इसलिए सूखे की स्थिति का सामना करने के लिए हर स्तर पर तैयार रहना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के हरेक किसान को कृषि इनपुट अनुदान और फसल सहायता योजना का लाभ मिल जाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन होने से वर्षा लगातार कम हो रही है। पिछले 13 वर्षों में बिहार में वर्षापात 1000 मिमी से कम हुआ है। संबंधित विभाग आपस में को-ऑर्डिनेशन करते हुए संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें।

वहीं नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में 7 घंटे 45 मिनट तक संभावित बाढ़ और सुखाड़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके हालात का जायजा लिया। यह तय हुआ कि राज्य में 1 अगस्त से डेढ़ करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य पर काम शुरू होगा। सीएम 27 जुलाई को फिर सूखा संकट व बाढ़ से बचाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से सार्वजनिक तालाबों, पोखर और आहर की खुदाई का विभाग और जिलाधिकारी आकलन करा लें। सूखे की स्थिति में जब कृषि क्षेत्र में लोगों को काम नहीं मिल पाएगा तो उनके लिए वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराना होगा। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि ने 5 जुलाई से 18 जुलाई के बीच सामान्य से ज्यादा वर्षापात की संभावना जताई है। सूखे की स्थिति में वैकल्पिक फसल के लिए भी योजना बना लेनी होगी। पशु शिविरों को कारगर करना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!