रेल विकास निगम के अध्यक्ष ने की CM से भेंट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Oct, 2017 11:46 AM

president of rail vikas nigam meets cm

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रेल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व मुख्य प्रबंध निदेशक सतीश चंद्र अग्निहोत्री व मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने भेंट की।

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रेल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व मुख्य प्रबंध निदेशक सतीश चंद्र अग्निहोत्री व मुख्य परियोजना प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को चारधाम व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजैक्ट की प्रगति की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना से संबंधित भूमि अधिग्रहण व फोरैस्ट क्लीयरैंस की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरी परियोजना पर एक साथ कार्य आरम्भ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजैक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि चारधाम प्रोजैक्ट की फाइनल लोकेशन सर्वे को शीघ्र पूरा किया जाए व परियोजना निर्माण की प्रक्रिया को तीव्र किया जाए। अगले वर्ष जून-जुलाई से परियोजना की सुरंगों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। परियोजना के ग्राऊंड वर्क व लोकेशन सर्वे में सैटेलाइट इमेजरी व डिजीटल रैजोल्यूशन टैक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!