आतंकी खतरा के चलते सील हुआ ‘ताजमहल’ का प्रवेश द्वार

Edited By ,Updated: 10 Feb, 2016 08:25 PM

was sealed due to terror threat taj mahal entrance

आतंकी हमले के मद्देनजर ताजमहल के प्रवेश द्वरा को सील कर दिया गया है।

आगरा: आतंकी हमले के मद्देनजर ताजमहल के प्रवेश द्वार को सील कर दिया गया है। किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। खबरों के मुताबिक पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले और आईएसआई एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद मिले खूफिया इनपुट में ताजमहल पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा में बदलाव भी किया गया है। 

अब हर शाम ताजमहल के प्रवेश द्वार बंद होने के बाद उन्हें सील कर दिया जा रहा है, वहीं गेट में बने छोटे दरवाजों को भी बंदी के समय पर सील किया जा रहा है। दक्षिण और पश्चिमी गेट के व्यापारियों ने खिलाडिय़ों को भी निकासी के लिए बंद करने का विरोध किया, लेकिन एएसआई अधिकारी सुरक्षा को लेकर खुद पर सवाल नहीं खड़े होने देना चाहते। 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ताजमहल की चेकिंग में तीनों प्रवेश द्वारों के छोटे दरवाजों को खुला पाया गया था। सीआईएसएफ के उच्च अधिकारियों ने इसे भारी लापरवाही माना था। अब एएसआई और सीआईएसएफ की संयुक्त सील प्रवेश द्वारों पर लगाई जा रही है। एएसआई के अनुसार गेट  बंद होने का समय तय है। इस आदेश में यह स्पष्ट नहीं है कि छोटे दरवाजे खुले रहेंगे। ऐसा आदेश आएगा तभी इसे खोला जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!