UP निकाय चुनाव से पहले आप को झटकाः मेयर कैंडिडेट प्रियंका माहेश्वेरी पर लगा फर्जी होने का आरोप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Oct, 2017 10:31 AM

up aam aadmi party shocked fake mayor candidate priyanka maheshwari

यूपी में जल्द ही यूपी निकाय चुनाव होने जा रहे है। वहीं प्रदेश में फिर से किस्मत अजमा रही आप के लिए उनके ही पदाधिकारियों ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी(आप) की मेयर कैंडिडेट प्रियंका माहेश्वेरी पर उन्हीं की पार्टी के...

लखनऊः यूपी में जल्द ही यूपी निकाय चुनाव होने जा रहे है। वहीं प्रदेश में फिर से किस्मत अजमा रही आप के लिए उनके ही पदाधिकारियों ने नई मुसीबत खड़ी कर दी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी(आप) की मेयर कैंडिडेट प्रियंका माहेश्वेरी पर उन्हीं की पार्टी के पदाधिकारियों ने फर्जी होने का आरोप लगाया है।

प्रियंका को बताया फर्जी प्रत्याशी 
बता दें पदाधिकारियों ने सामूहिक तौर पर लिखित शिकायत करते हुए आप के प्रवक्ता संजय सिंह से कहा है कि प्र‍ियंका ने सभी पदाधिकारियों की ओर से फर्जी सहमति पत्र तैयार करके अपने को मेयर प्रत्याशी बनाया है।

बिना किसी की राय लिए खुद को मेयर प्रत्याशी घोषित किया
वहीं आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने निजी इंटरव्यू में बताया है कि यह एक षड्यंत्र के तहत प्रियंका को प्रत्याशी बनाया गया था, जबकि किसी से कोई राय नहीं ली गई थी। हमें पूरी डिस्ट्रिक्ट कमेटी की ओर से लिखित शिकायत आई है। इस पर सोमवार को बैठक बुलाई गई है, जिसमें निर्णय होगा। फिलहाल कोई प्रत्याशी नहीं बनाया गया है।

प्रियंका के पति ने व्हाट्सप पर रचा षड़यंत्र
इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया, आम आदमी पार्टी के लखनऊ जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को मेयर प्रत्याशी बनाने के लिए एक षड्यंत्र रचा था। जिसका खुलासा हो गया है। पिछली बार मीटिंग में हमारे यहां निर्णय लिया गया था कि जिला स्तरीय कमेटी ही निकाय चुनावों में टिकट को आपसी सहमति पत्र बनाकर फाइनल करेंगी।

केवल व्हाट्सप पर मिली हां सामूहिक राय नहीं
लेकिन गौरव माहेश्वरी ने अपने पद का दुरूपयेाग करते हुए और किसी से बैठक करके सहमति लेने के बजाय व्हाट्सप पर एक मेसेज लिखा कि ''प्रियंका माहेश्वरी को सभी सदस्यों की सहमति से मेयर प्रत्याशी बनाया गया है, आपकी हां का इंतजार है। अब व्हाट्सएप पर इस प्रकार का मैसेज देखने के बाद सबने कहा, जब चुन लिया गया है, तो हां ही कर देते हैं। जिसके बाद सभी ने हां लिखकर प्रेषित कर दिया।

होनी थी चर्चा, लेकिन खुद ही कर दिया घोषित
प्रवक्ता ने बताया कि व्हाट्सएप पर हां मिलने के बाद सभी की ओर से बैठक बुलाई गई, ज‍िसमें व्हाट्सएप पर हुए निर्णय पर सामूहिक चर्चा होनी थी, लेकिन बैठक में सामूहिक चर्चा के दिन प्रियंका माहेश्वरी वहां बैंड बाजे के साथ और मीडिया को लेकर पहुंची। डिस्कशन के बजाय जिला संयोजक उनके पति गौरव माहेश्वरी ने उन्हें बतौर प्रत्याशी मिलवाया। फ‍िर मीडिया में भी उसी वक्त घोषणा कर दी गई।

शिकायत पर होगी बैठक, अभी कोई प्रत्याशी नहीं चुना
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले को लेकर मुझे और संजय सिंह को शिकायत की गई थी, लेकिन दिवाली की छुट्टियां पड़ गईं जिससे इसकी जांच में देरी हो गई। हम मामले की जांच करा ही रहे थे तभी 3 अन्य महिलाएं जिन्होंने मेयर पद के लिए आवेदन किया था, मुझे और संजय सिंह को लिखित शिकायत कर दी। उनके प्रकरण को भी जांच में शामिल किया गया, क्योंकि हमारी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने भी आवेदन किया था। इसल‍िए उनको भी बुलाकर पूछा गया तो मामला पूरी तरह फर्जी पाया गया।

आप की ओर से 4 महिला मेयर लड़ेंगी चुनाव
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की ओर से 4 महिलाओं ने मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। जिनमें से एक प्रियंका माहेश्वरी भी थी। अन्य 3 लोगों को स्क्रीनिंग में शामिल किए बिना ही प्रियंका माहेश्वरी ने अपने पति के साथ मिलकर पार्टी से छल किया। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसका निर्णय सोमवार को होगा। अभी तक किसी भी प्रकार का कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। निश्चित तौर पर उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं के विश्वास को छला है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!