यूपी: 50,000 का इनामी बदमाश मुकेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jan, 2018 11:49 AM

up  50 000 prized crook pile in mukesh police encounter

पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम के क्रम में आजमगढ़ पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिल गई। जब मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने 50,000 के इनामी बदमाश मुकेश को मार गिराया...

आजमगढ़ः पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम के क्रम में आजमगढ़ पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिल गई। जब मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने 50,000 के इनामी बदमाश मुकेश को मार गिराया। डीआईजी रेंज और एसपी आजमगढ़ के मुताबिक मारा गया आपराधी ही पिछले दिनों जिला जेल में हुए बंदी रक्षक पर हमले का मुख्य आरोपी है। 

50,000 का इनामी  था अपराधी मुकेश
पुलिस टीम के मुताबिक मारा गया अपराधी मुकेश 50,000 का इनामी था और उसने लूट हत्या सहित कई घटनाओं को अंजाम दिया था। मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि इस पूरे घटना क्रम में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है जिससे वह बुरी तरह घायल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारा गया अपराधी काफी शातिर था और इसने लगातार 2 दिनों से जिले में कुछ घटनाओं को अंजाम भी दिया था।
PunjabKesari
गश्त के दौरान हुई मुठभेड़
उन्होंने बताया कि शाम को एक लूट के बाद पुलिस टीम काफी चौकन्नी थी और लगातार गश्त कर रही थी। इस दौरान सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा मोड़ स्थित हलवाडी के पास 2 लोग संदिग्ध अवस्था में बाइक से आते दिखे। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिससे पुलिस का एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में मुकेश को भी गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 
PunjabKesari
घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई
वहीं घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार पुत्र नंदलाल निवासी ग्राम मुतक्कलीपुर थाना पवई के रूप में की गई। पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, तीन जिंदा और 1 खोखा कारतूस तथा टीवीएस स्टार बाइक बरामद की गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!