कानपुर: पटरी से उतरे सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे, 65 यात्री घायल

Edited By ,Updated: 28 Dec, 2016 12:23 PM

कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास आज तड़के अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए।

कानपुर: कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास आज तड़के अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 65 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 25 का हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में 2 लोगों के मरने की सूचना भी आ रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानपुर के पास हुए रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हादसे के घायलों को चिकित्सीय मदद दी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:-

कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टुंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

हादसे में घायल यात्रियों के नाम:-

कुमारी श्रेया पुत्री महेश कुमार (07) 
सुतार पुत्र महेश कुमार (16)
प्रवीण कुमार पुत्र प्रदीप (24)
उपेन्द्र यादव पुत्र सरयू यादव (21)
शीला पत्नी राजेश (23)
कुमारी तान्या पुत्री महेश (19)
शेख कुर्बान अली पुत्र शेख औलाक अली (33) 
अजीत कमुार पुत्र राम चरन यादव (34)
महेन्द्र कुमार पुत्र भंवर लाल जैन (60) 
वीरेन्द्र पुत्र हरीराम (22)
उमेश मोदी पुत्र प्रयाग मोदी (54)
नागरयल पुत्र मालाराम (57)
अंजना देवी पत्नी भंवरलाल (75)
सुदेवी पत्नी विष्णु नाथ (55)
विमल कुमार पुत्र राम लखन (27)
सुमन अवस्थी पत्नी राम अवतार (45)
अश्वनी पुत्र सत्य नारायण (24)
मौसमी दत्ता पत्नी सन्दीप दत्ता (42)
दोसी काना दास पत्नी बादल चरण दास (43) 
शोपन दाव पुत्र आशुतोष दास (56)
सुभाष पाल पुत्र सन्त हसन (38)
मोईन शेख पुत्र आेशली शेख (37)
राज कृष्ण आेझा पुत्र एस. बी. आेझा (54) 
तरूण लता दास पत्नी नारायण दास (47)
सरस्वती दास पत्नी सपनदास (46)

इस हादसे में हताहत हुए लोगों से संबंधित सूचनाओं के लिए निम्न नंबरोंं पर संपर्क किया जा सकता है...9454455311, 8604639292, 9919692909, 8874167489, 7275529785।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!