डाॅक्टरों की बड़ी लापरवाही: जिंदा महिला को किया मृत घोषित, एेसे हुआ खुलासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Nov, 2017 10:54 AM

the woman alive has been declared dead  so did the disclosure

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद जिंदा महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ(अनिल सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद जिंदा महिला मरीज को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की इस बड़ी से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार तालकटोरा के गढ़ी कनौरा गांव की निवासी शमशुन निशां पेट की समस्या के साथ-साथ कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। शुरु से ही उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा था। रविवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
PunjabKesari
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला मरीज का चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम हाऊस ले गए। इसके बाद डॉक्टरों को महिला के जिंदा होने के संदेह हुआ तो उन्होंने उसका ईसीजी किया। ईसीजी की जांच में पता चला कि महिला मरी नहीं बल्कि जिंदा है।
PunjabKesari
महिला के जिंदा होने की बात का पता लगने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों के एेसा करने पर नाराज डॉक्टर मरीज को बाहर खदेड़ने की धमकी देने लगे। दोनों पक्षों के बीच विभाग में विवाद बढ़ गया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!