शहीद जवान बृजेन्द्र का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Sep, 2017 02:08 PM

the funeral of martyr jawan brijendra with full state honor

पाकिस्तान की आेर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के तहत की गई गोलीबारी में शहीद बलिया निवासी बीएसएफ के जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया...

बलियाः पाकिस्तान की आेर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के तहत की गई गोलीबारी में शहीद बलिया निवासी बीएसएफ के जवान बृजेन्द्र बहादुर सिंह का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने आज शहीद के घर जाकर उनके पिता अशोक सिंह को 5 लाख रूपए व पत्नी सुष्मिता को 20 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। जवान बृजेन्द्र का पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से उनके गांव बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के विद्या भवन नारायणपुर लाया गया। भारत माता की जय ,शहीद बृजेन्द्र अमर रहे व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के बीच विशाल जन समूह के साथ जवान की अंतिम यात्रा गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुँची ।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा , दिव्यांग मंत्री आेमप्रकाश राजभर, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा व भरत सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद बृजेन्द्र की पूर्ण राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई । उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि शहीद के 6 वर्षीय बेटे भूपेंद्र ने दी।

राज्य सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश को शहीद बृजेन्द्र पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को समय पर मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा, उसे लगातार हर मोर्चे पर सबक सिखाया जा रहा है। हमारे जाबांज सिपाहियों ने 368 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया गया , इससे वह बौखलाया हुआ है और कायराना हरकत कर रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से शहीद बृजेन्द्र की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने , खेल मैदान व प्रवेश द्वार का निर्माण कराने की घोषणा की। इस मौके पर जिलाधकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!