सिपाहियों को ओवरलोड ट्रक रोकना पड़ा भारी, हो गया एेसा हाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Dec, 2017 08:52 AM

soldiers had to stop the overload truck it was too heavy

उत्तर प्रदेश के आगर जिले में चीता मोबाइल के 2 सिपाहियों को ओवरलोड ट्रक को रोकना महंगा पड़ गया। जहां एक ट्रक नो एंट्री में घुस आया, सिपाहियों ने उसे रुकने का इशारा किया। जब ट्रक नहीं रुका तो उन्होंने उसका पीछा किया।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगर जिले में चीता मोबाइल के 2 सिपाहियों को ओवरलोड ट्रक को रोकना महंगा पड़ गया। जहां एक ट्रक नो एंट्री में घुस आया, सिपाहियों ने उसे रुकने का इशारा किया। जब ट्रक नहीं रुका तो उन्होंने उसका पीछा किया। इसी दौरान उनकी बाइक स्लिप हो गई और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार आगरा के थाना सिकंदरा में तैनात सिपाही सुभाष और सुमित चीता मोबाइल पर तैनात थे। गुरुवार को थाना सिकंदरा के इंडस्ट्री एरिया पुल पर गुजरने के दौरान वहां से जा रहे ट्रक ने इन दोनों सिपाहियों को रौंद दिया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुभाष और सुमित को हाईवे स्थित रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक को मौके से ही पकड़ लिया जबकि चालक फरार हो गया।
PunjabKesari
अस्पताल में सिपाहियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि खून ज्यादा बह गया है। सुभाष फिरोजाबाद में राजा के ताल के पास खेड़ा के रहने वाले हैं। सुमित पटेल गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दोनों के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है। डाक्टरों ने बताया कि ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर होकर गुजरा। सुभाष का हाथ और पैर कुचल गए हैं। सुमित के सिर में चोट है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!