AU से ऋचा सिंह को प्रर्दशन के दौरान घसीट ले गया प्रशासन

Edited By ,Updated: 05 May, 2016 11:08 AM

richa singh dari universitas allahabad menarik administrasi selama demonstrasi

उत्तर प्रदेश के इलाहबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्षा ऋचा सिंह और अन्य कई छात्र नेता को प्रर्दशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्षा ऋचा सिंह और अन्य कई छात्र नेता को प्रर्दशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र नेता ऑनलाईन परीक्षा को हटाकर यूनिवर्सिटी के परास्नातक और क्रेट प्रवेश परीक्षा में ऑफलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे। यूनिवर्सिटी कैंपस में पिछले 4 दिनों से लगातार ऋचा सिंह साथियों के साथ ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग कर धरना दे रही थी।
 
सोमवार को पुलिस ने हंगामा के दौरान लाठीचार्ज किया था। आज इसी मुद्दे पर छात्र नेता आमरण अनशन का एलान कर धरने पर बैठ गए थे।इसकी अनुमति यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं दी थी। बुधवार को पुलिस ने जबरन बल प्रयोग कर उन्‍हें घसीटते हुए परिसर से बाहर कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक एक छात्र नेता को पहले घसीटते हुए बाहर किया और अंत में ऋचा को भी जबरन कैंपस से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया।
 
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता कैंपस में काफी देर तक यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अभी भी कैंपस के आसपास पुलिस बल तैनात है। ऋचा सिंह का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ऑफलाइन परीक्षा को लेकर अडिय़ल रुख अख्तियार किए हुए है। ऐसे में हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा।
 
क्‍या कहता है प्रशासन
एस.पी.सिटी राजेश यादव का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक है। लिहाजा, शांति भंग के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर इलाहाबाद रेल मार्ग निरंजन पुल पर ट्रेन को रोककर छात्रों ने ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का विरोध किया।
 
क्‍या कहती हैं ऋचा सिंह 
ऋचा सिंह और कंपनी का कहना है कि यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा होनी चाहिए। ऑनलाइन परीक्षा को खत्‍म करना चाहिए। ऑफलाइन में 80 फीसदी तो ऑनलाइन के जरिए 20 फीसदी ही एडमिशन हुए हैं। गांव से जुड़े लोग नेट का यूज ज्‍यादा नहीं करते हैं। ऐसे में उन्‍हें ऑनलाइन माध्‍यम में मुश्किल होती है। इस सिस्‍टम को खत्‍म करना चाहिए। वी.सी. जबरदस्‍ती इतना बवाल कर रहे हैं। ऋचा सिंह के मुताबिक, उन्‍होंने पीएम, गवर्नर और प्रेसिडेंट को लेटर भेजा है, जिसमें उन्‍होंने वी.सी की करतूत बताई है।
 
वीसी का आरोप
वहीं यूनिवर्सिटी के वी.सी. का मानना है कि बढ़ती टेक्‍नोलॉजी के हिसाब से ऑनलाइन सिस्‍टम बेहद जरूरी है। इससे हम आगे बढ़ सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि जो छात्र यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह का फंक्‍शन, कल्‍चरल एक्टिविटीज करते हैं, उसका बिल यूनिवर्सिटी देती है। ऐसे में जिन प्रोग्राम्‍स में 1000 रुपए तक खर्च आया, उसे छात्रों ने 9000 करके दिया। अब इस पर पर्दा डालने के लिए वे लोग दूसरी तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!