योगी के एक्शन पर लोगों का रिएक्शन, ये तो 'नायक' का अनिल कपूर बन गया

Edited By ,Updated: 24 Mar, 2017 01:25 PM

reaction of people on the action of yogi it became anil kapoor of nayak

यूपी के सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की काया पलटने का भीड़ा उठा लिया है। इसी के चलते उन्होंने राजधानी के हजरतगंज थाने का निरक्षण किया....

लखनऊः यूपी के सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की काया पलटने का भीड़ा उठा लिया है। इसी के चलते उन्होंने राजधानी के हजरतगंज थाने का निरक्षण किया। यहां उन्होंने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से बातचीत की और उन्हें डिपार्टमेंट में काम कैसे करते है ये हिदायतें भी दी। इस दौरान थाने में जब कई लोगों ने सीएम को देखा तो उन्होंने कहा क‍ि योगी तो 'नायक' जैसा एक्शन कर रहे हैं।
बता दें, फ‍िल्म 'नायक' अनिल कपूर भी कुछ इसी अंदाज में सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं और अफसरों के ख‍िलाफ एक्शन लेते हैं। हालांकि, फिल्म में अनिल कपूर 1 दिन के सीएम होते हैं, जबकि योगी के पास 5 साल का वक्त है। इसके बाद भी योगी पहले दिन से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं।

जानिए क्या बोले योगी?
बता दें कि इस दौरान योगी ने महिला थाने का भी निरीक्षण कर महिला सिपाहियों से बातचीत की। उन्होंने पानी व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। योगी ने पुलिसवालों से कहा क‍ि कानून का राज स्थापित हो और फरियादियों को न्याय मिलना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान वहां मौजूद एसएसपी मंजिल सैनी, डीआईजी प्रवीण कुमार, आईजी ए. सतीश गणेश, डीजीपी जावीद अहमद पसीने से तरबतर रहे।

सीएम के पहुंचने से पहले हुई साफ-सफाई
योगी ने सीएम बनते ही अफसरों और मंत्रियों को साफ-सफाई के ऑर्डर दिए हैं। जैसे ही हजरतगंज थाने को सीएम के पहुंचने की सूचना मिली, आनन-फानन में वहां साफ-सफाई कराई गई। थाने के बाहर फर्श की धुलाई की गई और फाइलों से धूल हटाई गई।

बता दें, योगी ने बुधवार को अफसरों को ऑर्डर दिया था कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा और पॉलिथिन बैग का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!