लखनऊ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, किसानों के मुद्दे को लेकर NHAI अफसरों से करेंगे बात

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Aug, 2017 12:00 PM

rahul gandhi who arrived on lucknow tour

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ दौरे पर पहुंच चुके है....

लखनऊः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ दौरे पर पहुंच चुके है। जहां एयरपोर्ट पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें, वे यहां गोमती नगर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अफसरों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर बात करेंगे। 

राजनीतिक हलचल तेज 
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 3 दिन के दौरे के बाद राहुल गांधी के दौरे ने यहां राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष लम्बे समय बाद लखनऊ आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान लखनऊ में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रोड-शो किया था। इसके बाद से वह लखनऊ नहीं आए थे।

राजबब्बर के बाद राहुल गांधी भी जाएंगे अंबेडकरनगर
इस दौरान राहुल गांधी अंबेडकरनगर भी जाएंगे। आरोप है कि अंबेडकरनगर में गांव वालों के घर बगैर कानूनी नोटिस दिए गिराए जा रहे हैं और कांग्रेस इसी मुद्दे पर किसानों को सपोर्ट कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी अंबेडकरनगर पहुंचकर किसानों के पक्ष में धरने पर बैठ गए थे। बीते सोमवार को प्रशासन की पहल के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था।

किसान परिवारों से मिल सकते हैं राहुल
वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सुल्तानपुर के जगदीशपुर के कठौरा में बगैर मुआवजा दिए किसानों की जमीन ली जा रही है और अंबेडकरनगर में बगैर नोटिस किसानों के घर तोड़े जा रहे हैं। राहुल के यूपी दौरे में ये दोनों मामले उठाए जाएंगे।

जानिए क्या है मामला
दरअसल जगदीशपुर के कठौरा में NHAI, ट्रक लेन तैयार कर रहा है। इसके रास्ते में उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPSIDC) की जमीन आ रही है। उसने यह जमीन करीब 50 किसान परिवारों को दी थी। कांग्रेस की मांग है कि ट्रक लेन को किसान का ख्याल रखते हुए आधा किलोमीटर पीछे से डायवर्ट किया जाए।

सूत्रों की मानें तो सरकार मुआवजे से बचने के लिए यह मांग मानने के लिए तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि राहुल इसी मुद्दे पर अंबेडकरनगर में NHAI के अफसरों से बात करेंगे। वे चाहते हैं कि मुआवजा न मिलने तक वहां किसानों के घर न तोड़े जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!