राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाल-बाल बचे

Edited By ,Updated: 01 Oct, 2016 10:43 PM

rahul gandhi the safety of large defaults putting current shock

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगरा रोड शो में सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। शहर के सर्राफा बाजार में शनि‍वार चल रहे रोड शो के दौरान राहुल गांधी को करंट का झटका लगा है।

आगरा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगरा रोड शो में सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई है। शहर के सर्राफा बाजार में चल रहे रोड शो के दौरान राहुल गांधी को करंट का झटका लगा है। हालांकि‍ वे सुरक्षि‍त हैं। उनका रोड शो जारी है। इससे पहले 28 सि‍तंबर को बरेली और रामपुर के बीच रोड शो के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भि‍ड़ंत हो गई थी। 

दरअसल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में किसान महायात्रा कर रहे हैं। किसान यात्रा के तहत राहुल गांधी आज आगरा में रोड शो कर रहे हैं। यहां सर्राफा बाजार में पहुंचने पर वे अग्रसेन महाराज की मूर्ति‍ पर माल्‍यार्पण के लि‍ए पहुंचे। इसी दौरान वहां एक खुली तार से उनकी बॉडी टच हो गई। बताया जाता है कि‍ उन्‍हें करंट का झटका लगा। वे उससे बचते नजर आए। हालांकि‍ वे सकुशल हैं। उनका रोड शो सर्राफा बाजार से नि‍कल चुका है।

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमले से नहीं चूके। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू किया, लेकिन इससे सेना खुश नहीं है। राहुल ने कहा कि 33 हजार करोड़ का मनरेगा के बजट को खत्‍म कर दिया गया। ऐसा करके मोदी ने गरीब जनता का धन 15 अमीरों में बांट दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!