UP Investors Summit: 'एक जिला एक उत्पाद' बना चर्चा का केंद्र, जानिए किन जिलों की बदल जाएगी सूरत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 06:15 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिन का इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया है। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिन का इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया है। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की है। इस समिट में उत्तर प्रदेश सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (एक जिला एक उत्पाद) योजना चर्चा के केंद्र में है। इस योजना के तहत यूपी सरकार ने करोड़ों रुपए के निवेश आकर्षित करने में सफलता हासिल कर ली है। इससे कई जिलों की सूरत बदल जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

4.28 लाख करोड़ रुपए के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुएः योगी
सीएम योगी ने बताया कि समिट में अब तक 4.28 लाख करोड़ रुपए के 1,045 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इन सभी निवेशों को जमीन पर उतारने के लिए वह खुद इन पर नजर रखेंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योगों- जिन्हें हम एमएसएमई कहते हैं, उनका बहुत बड़ा योगदान है। एग्रीकल्चर के बाद इसी सेक्टर में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं। मुझे ये जानकर खुशी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखते हुए एक जिला-एक उत्पाद योजना शुरू की है।

संसाधनों की उपलब्धता और गैप पर दिया जाएगा ध्यान 
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे आगरा, कानपुर, मेरठ शहर अपनी चमड़ा उद्योग या खेल उत्पाद आदि के कारण अपनी पहचान रखते हैं। इसी तरह से एटा का घुंघरू, घंटी भी अपनी पहचान बनाएगा। इलाहाबाद के अमरूद की तरह प्रतापगढ़ का आंवला भी पहचान बनाएगा। सरकार इस योजना के तहत पहले चयनित उत्पाद की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी सामथ्र्य के विकास पर एनालिसिस करेगी। इसमें संसाधनों की उपलब्धता और गैप पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से मिलेगा लाभ
एक जिला-एक उत्पाद योजना को केंद्र सरकार के स्किल इंडिया मिशन से, स्टैंड अप इंडिया-स्टार्ट अप इंडिया मिशन से अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सबसे बड़ा लाभ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से मिलेगा। बता दें कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत जिलों के उत्पाद को नया कलेवर देते हुए उनकी पैकेजिंग की जाएगी। ब्राड यूपी की सोच को राज्य से आगे देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

जानिए प्रमुख शहर और चुने गए उत्पाद

*आगराः चमड़ा उत्पाद, *फिरोजाबादः ग्लास बैंगिल्स, *मथुराः बाथरूम फिटिंग्स, *मैनपुरीः तारकशी, *अलीगढ़ः लॉक्स एंड हार्डवेयर, *हाथरसः हींग प्रोसेसिंग, *एटाः घुंघरू, घंटी, *कासगंजः जरी जरदोजी, *इलाहाबादः अमरूद फ्रूट प्रोसेसिंग, *प्रतापगढ़ः आंवला फ्रूट प्रोसेसिंग, *कौशाम्बीःकेला फ्रूट प्रोसेसिंग, *आजमगढ़ः ब्लैक पाटरी ,*बलियाः बिंदी,*मऊः पावरलूम,*बरेलीः जरी वर्क,*बदायूंः जरी वर्क,*पीलीभीतः बांसुरी ,*शाहजहांपुरः जरी वर्क,*संतकबीर नगरः पीतल के बर्तन,*सिद्धार्थनगरः काला नमक चावल फूड प्रो​सेसिंग,*चित्रकूटः लकड़ी के खिलौने,*बांदाः सजर स्टोन क्राफ्ट,*महोबाः गौरा स्टोन क्राफ्ट,*हमीरपुरः जूती,*गोंडाः दाल फूड प्रो​सेसिंग,*बहराइचः गेंहू के डंठल की कलाकृतियां,*बलरामपुरः दाल फूड प्रो​सेसिंग,*फैजाबादः गुड़ एवं जेगरी उत्पाद ,*बारांबकीः स्टोल दुपट्टा,*अम्बेडकरनगरः पावरलूम,*अमेठीः बिस्कुट  *सुलतानपुरःमूंज के बने फर्नीचर,*गोरखपुरः टेराकोटा,*कुशीनगरःकाष्ठ कलाकृतियां ,*देवरियाःप्लास्टिक के तोरण द्वार,*महाराजगंजः फर्नीचर,*झांसीः सॉफ्ट ट्वायज *जालौनः हैंडमेड पेपर,*ललितपुरः कृष्ण की मूर्ति,*कानपुर नगरःचमड़ा उत्पाद ,*इटावाः आलू के उत्पाद फूड प्रो​सेसिंग,*औरैयाः देसी घी,*फर्रुखाबादः ब्लॉक प्रिंटिंग ,*कन्नौजः इत्र,*लखनऊः लखनवी इम्ब्रॉयडरी,*उन्नावः जरी,*रायबरेलीः वुड क्राफ्ट्स ,*सीतापुरः दरी,*लखीमपुर खीरीः ट्राइबल क्राफ्ट,*हरदोईः डेरी उत्पाद,*मेरठः स्पोट्र्स गुड्स,*बागपतः हैंडलूम,*गाजियाबाः इंजीनियरिंग गुड्स,*बुलंदशहरः  पॉटरी,*गौतमबुद्धनगरः रेडीमेड गारमेंट्स,*हापुड़ःहोम फर्निशिंग,*मुरादाबादः मेटल क्राफ्ट,*रामपुरः पैचवर्क,*बिजनौरःवुडेन आर्टवेयर

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!