नहीं सुधर रहे पैट्रोल पम्प, सरकार नहीं कर रही कड़ी कार्रवाई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jun, 2017 06:37 PM

not reforming patrol pump  government is not taking tough action

एसटीएफ ने घटतौली को लेकर पैट्रोल पंपों पर छापेमारी शुरू की तो कई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।

लखनऊ: एसटीएफ ने घटतौली को लेकर पैट्रोल पंपों पर छापेमारी शुरू की तो कई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए। कार्रवाई से घबराए पंप मालिकों ने हड़ताल की तो मामला सरकार तक पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार 2 मई को एक शासनादेश जारी हुआ, जिसमें यह कहा गया कि अब पंपों की जांच की जाएगी और कार्रवाई कर स्तर पर तय होगी। अब मालिकों को तुरंत कार्रवाई न होने से जहां मुक्ति मिली, वहीं खुलेआम घटतौली करते हुए आम लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है।

हाल यह है कि जांच दौरान लगातार चिप मिल रही हैं। रविवार को भी हजरतगंज के रंजन सर्विस स्टेशन और मान फिलिंग स्टेशन सिसेंडी के पैट्रोल पंपों पर चिप पाई गई हैं। पंप मालिक जहां घटतौली करते हुए ग्राहकों की जेब में डाका डाल रहे थे, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इससे निपटने के लिए कोई योजना ही नहीं बना पाया। शासनादेश के नाम पर घटतौली रोकने के कोई प्रयास नहीं किए गए।

आम आदमी से लूटे गए पैसे का क्या
राजधानी में जिस तरह से पंप मालिकों घटतौली करते हुए लगातार आम आदमी को लूट रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि उनके द्वारा किए गए इस अपराध पर ग्राहक को घाटा हुआ है आखिर उसकी भरपाई कैसे की जाएगी क्योंकि पंप संचालकों ने जिस तरह चिप लगाकर डाका डाला है, उससे हर आदमी प्रभावित हुआ है। हालांकि आम आदमी के साथ हुई इस चोरी के खिलाफ अभी कोई कुछ भी कहने से बच रहा है।

इन पैट्रोल पम्पों की हुई जांच
मां दुर्गा फिलिंग स्टेशन चुंगी कानपुर रोड, मां सरस्वती फिलिंग स्टेशन आईआएम रोड, आर.के. अवस्थी साऊथ सिटी पी.जी.आई. रोड, मान फिलिंग स्टेशन सिसेंडी, शहीद अमिय त्रिपाठी फिलिंग स्टेशन गोमतीनगर, सुधा फिलिंग स्टेशन कमता, बंशीधर फ्यूल स्टेशन इटौंजा, संतोष सर्विस स्टेशन इटौंजा, अवध ऑटोमोबाइल लखनऊ विश्वविद्यालय, बंथरा फिलिंग स्टेशन जगरानी रिंगरोड, मॉर्डन आटोमोबाइल विधान सभा, राजगंगा ऑटोमोबाइल नाका हिन्डोला, एसआर फिलिंग स्टेशन बंथरा, तलवार मोटर्स हजरतगंज, रंजन सर्विस स्टेशन हजरतगंज, चिनहट सर्विस स्टेशन चिनहट, रेनबो फिलिंग स्टेशन टेढ़ी पुलिया, यूपी पैट्रोल सर्विस हजतरगंज, गोयल कोहली एंड संस आलमबाग व खन्ना फ्यूल्स ऐशबाग शामिल हैं।

2 पंपों पर चिप और अतिरिक्त डिवाइस मिली
दूसरे दिन 10 टीमों ने 20 पंपों की जांच की। इस दौरान 2 पंपों पर चिप और अतिरिक्त डिवाइस पाई गई। हजरतगंज के रंजन सर्विस स्टेशन में 2 नोजल के पल्सर में हेरफेर मिली। यहां की कुल 3 डिस्पैंसिंग यूनिट को सील किया गया है। पंप में एक नोजल के पल्सर में चिप और अतिरिक्त डिवाइस पाई गई। इसे सील करते हुए लैब टेहस्टंग के लिए ऑयल कंपनी के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। दूसरी कार्रवाई मान फिलिंग स्टेशन सिसेंडी में हुई। यहां के एक नोजल में चिप मिली। इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए डिस्पैंसिंग यूनिट को सील कर दिया। ए.डी.एम. आपूर्ति आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!