कलयुगी मां ने नवजात काे फेंका, मांद में पूरी रात रखवाली करती रही मादा सियार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jan, 2018 06:30 PM

mother siyar kept on guard all night in the den

इंसानों ने अपनी इंसानियत भले ही छोड दी हो लेकिन जानवर इस बात को बाखूबी समझते हैं कि एक मां की क्या जिम्मेदारियां होती हैं। शायद यही कारण था कि एक मां द्वारा फेंके गए नवजात को कड़ाके की...

उन्नावः इंसानों ने अपनी इंसानियत भले ही छोड़ दी हो लेकिन जानवर इस बात को बाखूबी समझते हैं कि एक मां की क्या जिम्मेदारियां होती हैं। शायद यही कारण था कि एक मां द्वारा फेंके गए नवजात को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए सियार ने न केवल 6 घन्टे तक अपनी मांद में रखा बल्कि उसकी रखवाली भी की। जब आगरा एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों की नजर पड़ी तो वह मादा सियार नवजात काे वहीं छाेड़कर भाग खडी हुई। फिलहाल नवजात का उन्नाव के एनआईसीयू में इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
ये है पूरा मामला 
दरअसल, एक मां ने लोकलाज के डर से अपने 12 घन्टे के नवजात को सियार का निवाला बनने के लिए उसके मांद के पास छोड़ दिया था। लेकिन इन्सानों से ज्यादा ममता रखने वाले जानवर ने इसे 6 घन्टे कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए मांद में खींच ले गई और मादा सियार ने इसकी सुबह होने तक देखभाल की। सुबह होते ही बच्चे की किलकारी औरास थाना क्षेत्र के पंचमखेडा के पास एनएलटी के कर्मचारियों के कानों में पड़ी तो वह यह देखकर दंग रह गए कि कैसे एक सियार नवजात की देखभाल कर रहा है।
PunjabKesari
नवजात अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती 
लोगों को आते देख मादा सियार नवजात काे वहीं छाेड़कर भाग निकली। जिसके बाद कर्मचारियों ने इसे पीएचसी औरास में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना। जब पुलिस को यह मालूम हुआ कि बच्चे के शरीर का तापमान सिर्फ 16 डिग्री रह गया तो इस नवजात को जिला अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया। जहां उसका ईलाज चल रहा है।
PunjabKesari
बाल कल्याण समिति करेगी बच्चे की देखरेख-एसपी
एसपी पुष्पांजलि देवी ने बताया कि औरस थाना क्षेत्र में एन.एल.टी के कर्मचारियों ने हमारे औरस थानाध्यक्ष को ये सूचना दी थी कि एक सियार की मांद पर एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है। इस सूचना पर हमारे थानाध्यक्ष औरस तत्काल मौके पर गए। बच्चे को बहुत सावधानी से वहां से उठाकर अस्पताल तक लेकर आए। जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है। बाल कल्याण समिति को इस बच्चे को आगे की कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!