पहली बार ताजनगरी में मिस यूनिवर्स की दस्तक, एसिड अटैक पीड़िताओं का बढ़ाया हौसला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Sep, 2017 03:02 PM

miss univers in agra enhanced support of acid attack victims

ताजमहल नगरी आज और भी सुर्खियों में है, क्योंकि यहां मिस यूनिवर्स ब्रिटेन 2017 का आना हुआ है....

आगराः ताजमहल नगरी आज और भी सुर्खियों में है, क्योंकि यहां मिस यूनिवर्स ब्रिटेन 2017 का आना हुआ है। वहीं यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एसिड अटैक पीड़िताओं से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया है।

दरअसल मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2017 आना बर्ड्जी आज ताजनगरी आगरा पहुंची। जहां उन्होंने ताजगंज क्षेत्र में छांव संस्था द्वारा तेज़ाब हमले से पीड़ित युवतियों के शुरू किए गए शिरोज हैंगआउट कैफे में शिरकत की।

शिरोज हैंगआउट कैफे में काम कर अपना जीवन यापन कर रही एसिड अटेक से पीड़ित युवतियों से आना बर्ड्जी ने मुलाकात की। एसिड की शिकार इन युवतिओं का मिस यूनिवर्स ने हौसला बढ़ाया। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2017 अन्ना बर्डजी का स्वागत तेज़ाब हमले का शिकार हो चुकी युवतियों द्वारा माला पहनाकर और बुके देकर किया गया।

इस दौरान मिस यूनिवर्स ने कैफे में चाय और स्नेक्स का जायका भी लिया। बाद में मीडिया से बात करते हुए अन्ना बर्डजी ने कहा कि वह पहली बार आगरा आई हैं और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा रहा है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तेज़ाब हमले का दंश झेल रही युवतियों से मिलकर उनको बहुत अच्छा लगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!