PM बताएं नोटबंदी के बाद कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म होने के आंकड़े: अख‍िलेश

Edited By ,Updated: 22 Feb, 2017 03:19 PM

let black money and corruption to an end after pm notbandi statistics  akhilesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘श्मशान और कब्रिस्तान’ तथा बिजली देने में धर्म के आधार पर भेदभाव सम्बन्धी बयान को लेकर सवाल उठने के बीच सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि....

बहराइच:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘श्मशान और कब्रिस्तान’ तथा बिजली देने में धर्म के आधार पर भेदभाव सम्बन्धी बयान को लेकर सवाल उठने के बीच सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई हार गए हैं, इसीलिए अपना ‘रास्ता’ बदल रहे हैं। अखिलेश ने यहां आयोजित एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर उनकी सरकार रमजान पर, दीवाली और क्रिसमस पर भी 24 घंटे बिजली देती है, तो इससे लाभ तो जनता का ही होता है। पता नहीं प्रधानमंत्री जी को क्या दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि क्या पता कल प्रधानमंत्री जी आ रहे हों, कोई बड़ा सपना दिखाकर चले जाएं। पता नहीं क्या कहकर चले जाएं। इसलिए हम आपसे पहले ही कहकर जा रहे हैं कि पिछली दीवाली से हमने हर शहर को 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई है। मोदी जी लड़ाई हार चुके हैं, इसीलिए अपना रास्ता बदल रहे हैं।

रमजान और दीवाली पर आनी चाहिए 24 घंटे बिजली
अखिलेश ने कहा कि मोदी तो पुलिसवालों से भी कह गए कि थाने में समाजवादी लोग हैं। हमने तो एेसा कहा नहीं। प्रधानमंत्री जी उनको भी इशारा कर गए कि पुलिसवालों समाजवादी पार्टी की मदद करो। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत 19 फरवरी को हमीरपुर में अपनी रैली में प्रदेश की सपा सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर किसी गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए। इसके अलावा अगर रमजान पर 24 घंटे बिजली आती है तो दीवाली पर भी आनी चाहिए। उनके इस बयान की खासी आलोचना हुई थी और इसे चुनाव को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश के तौर पर देखा गया था।

बहकाना आसान है, मगर समझाना मुश्किल
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग कोई भी भ्रम फैलाने या बहकाने की कोशिश करेंगे। बहकाना आसान है, मगर समझाना मुश्किल है, इसलिए सभी कार्यकर्त्ता बहुत समझदारी से, अपने बूथों पर सबको समझाकर और योजनाआें की जानकारी देकर अपना-अपना बूथ जिताएं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने उप्र-100 योजना शुरू की है। कहीं भी घटना होने पर पुलिस 10-15 मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी। भविष्य में हम इसे और अच्छा करेंगे, जिससे आम जनता को लाभ हो। हमने जितने प्रमोशन पुलिस में किए उतने किसी ने नहीं किए। हमने भर्ती भी सबसे ज्यादा की।

सपा सरकार ने शिक्षामित्रों और रोजगार सेवकों की मदद की
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षामित्रों और रोजगार सेवकों की मदद की है। आप हमारी मदद करिए, हम आगे आपकी और मदद करेंगे। हमें अभी और काम करना है। उन्होंने कहा कि जब काम की बात होगी तो आप समाजवादियों को आगे पाएंगे। हमने हमेशा बिना भेदभाव के काम किया है आगे भी करेंगे। भाजपा और बसपा के बहकावे में नहीं आना। जो रफ्तार पहले तीन चरणों में बनी है, उसे आगे भी बनाए रखना। एक बार आप सब लोग मिलकर हमारे सभी प्रत्याशियों को जिता दीजिएगा। आने वाले समय में एक बार फिर आपकी सरकार होगी। सपा अध्यक्ष ने कहा ने इस बार कांग्रेस पार्टी भी साथ में है, हम पर उसे ज्यादा सीटें देने का आरोप भी लगता है, लेकिन हमने बड़े दिल से दोस्ती की है। अखिलेश ने अपनी सरकार के मंत्री और बहराइच की मटेरा सीट से विधायक यासिर शाह की भी सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!