कानपुरः लड़की ने घुमाया फोन तो पुलिस ने कोतवाली लाकर कराई शादी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 04:31 PM

kanpur girl wandered phone police brought kotwali to marriage

कानपुर की अजीतमल पुलिस एक बार फिर प्रेम दीवानों की मददगार साबित हुई....

कानपुरः कानपुर की अजीतमल पुलिस एक बार फिर प्रेम दीवानों की मददगार साबित हुई। लड़की ने आधी रात के बाद पुलिस को फोन घुमाया तो पुलिस लड़की-लड़का दोनों को कोतवाली ले आई और शादी करा दी। दोनों में आपस में बात कराने के बाद उनसे अलग-अलग कई लोगों ने शादी के बारे में पूछा, दोनों शादी के अपने फैसले पर अडिग रहे। तब सुबह कोतवाली के मंदिर में ही जयमाल कराकर दोनों को साथ जीने मरने की शपथ दिलाई।

लड़की के परिजनों को था शादी से इतराज
जानकारी के मुताबिक लड़की के परिजनों को इस शादी से इतराज था, जबकि लड़के के घरवाले कोतवाली की शादी में मौजूद रहे। दरअसल अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर की लवली सुधाकर और शास्त्री नगर के अनिल कुमार में दोस्ती पहले से थी, फिर दोनों में प्यार हुआ और शादी का फैसला किया। परिवार के लोग दोनों के निर्णय के ख़िलाफ़ थे।

लड़की ने पुलिस को फोन कर मांगी मदद
बीती रात करीब 2:30 बजे लड़की ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को अपनी व्यथा बताई। इसके बाद पुलिस लड़की और लड़के दोनों को कोतवाली ले आई। रात भर दोनों कोतवाली में ही बैठे रहे, सुबह दोनों के ही परिजनों से बातचीत हुई। इसके बाद लड़के के परिजन शादी को तैयार हो गए, लेकिन लड़की के परिजन नहीं माने। लड़का-लड़की दोनों ने पुलिस के सामने साथ रहने और साथ जीने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

थाना परिसर में हुई दोनों की शादी
इसके बाद पुलिस ने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में फेरे लगवाकर एक दूसरे को जयमाला पहनवाई। लड़के के परिजनों ने मिठाई बांटी। इसके बाद बैंड बाजे बाजे के साथ शादी की और रस्में भी पूरी की गई। बता दें कि लड़की का पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!