‘मैं चिल्ला रही थी, लेकिन कोई मेरे भाई को बचाने नहीं आया’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Nov, 2017 02:22 PM

i was screaming but no one came to save my brother

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर आज तड़के गोवा से पटना जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 3 ..

चित्रकूटः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर आज तड़के गोवा से पटना जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है  ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। हादसा रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से हुआ।

वहीं इस हादसे में बिहार के रहने वाले वीर किशोर पटेल ने कहा कि गोवा से हम पटना जा रहे थे। इसी बीच ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन की सीट टूट गई और मेरा भाई दीपक (25) और भतीजा गोलू (6) सीट के नीचे दबकर मर गए।

मृतक की पत्नी शीला देवी का कहना है कि मेरे पति घर में अकेले ही कमाने वाले थे। मेरा 6 साल का बेटा भी मर गया। अब मुझे कौन सहारा देगा। हमारा बिहार में घर तक नहीं है। गोवा में कमाते खाते थे। मृतक की बहन पूनम ने बताया कि हादसे में सब लोग भाग रहे थे। मैं चिल्ला रही थी, लेकिन कोई मेरे भाई को बचाने नहीं आया। सब लोगों के बाप-भाई है। मेरा तो भाई भी नहीं है।

पिछले कई दिनों से यूपी में बहुत से ट्रेन हादसे हुए हैं आइए डालते हैं एक नजर-

1) 19 अगस्त 2017: पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 12 ड‍िब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 23 की मौत। 60 से ज्यादा घायल। 
2) 20 फरवरी 2017: कालिन्दी एक्सप्रेस के टुंडला में 12 डिब्बे पटरी से उतरे। 23 की मौत 
3) 20 नवंबर 2016: कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा। 121 लोगों की मौत। 
4) 28 दिसंबर 2016: कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदह ट्रेन (12988) के 14 डिब्बे पटरी से उतरे। 52 घायल।
5) 20 मार्च 2015:रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसा। 32 की मौत।
6) 1 अक्टूबर 2014: गोरखपुर में क्रासिंग पर दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर। 14 की मौत।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!