भाजपा सांसद हु़कुम सिंह की बेटी चुनाव हारी, इसलिए योगी सरकार ने मुझे किया बर्खास्तः रणधीर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Oct, 2017 11:39 AM

hukum daughter loses election hence sarkar has done me sack randhir

हाल ही में योगी सरकार ने सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए मेरठ में तैनात अपर आयुक्त रणधीर सिंह दुहन को बर्खास्त कर दिया। वहीं इस बर्खास्तगी के खिलाफ रणधीर सिंह ने बीजेपी सरकार और उसके सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया...

मेरठः हाल ही में योगी सरकार ने सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए मेरठ में तैनात अपर आयुक्त रणधीर सिंह दुहन को बर्खास्त कर दिया। वहीं इस बर्खास्तगी के खिलाफ रणधीर सिंह ने बीजेपी सरकार और उसके सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अपर आयुक्त को किया बर्खास्त
दरअसल 2 दिन पहले जिस मेरठ के अपर आयुक्त रणधीर सिंह दुहन को शासन ने बर्खास्त किया था। उसी ने आज भाजपा के सांसद हुकुम सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब उनके इशारे पर ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये सारी कार्रवाई राजनीति के चलते हुई है क्योंकि जिस आधार कार्रवाई हुई है, वो मेरे बड़े अफसरों के कहने पर नियमानुसार काम हुआ, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया बल्कि मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई।

भाजपा सांसद हुकुम सिंह पर लगाए आरोप 
एक प्रेस वार्ता में अपने सफाई देते हुए दुहन ने कहा कि सारी कार्रवाई डीएम, कमिश्नर और दूसरे अधिकारियों की सहमति से हुई, लेकिन कैराना के भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रची। क्योकि इस जमीन पर हुकुम सिंह और उनके समर्थकों का कब्ज़ा था जो नीलामी के बाद ज़मीन कब्ज़ा मुक्त हुई।

बेटी की हार का मुझे ठहराया जिम्मेदार
बर्खास्त अपर आयुक्त का कहना है कि हुकुम सिंह की बेटी ने कैराना से उप चुनाव लड़ा जो कि चुनाव हार गई और इस हार का कारण मुझे बताया जबकि ऐसा कुछ नहीं था। उधर उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है मीडिया से रोते रोते कह रही थी मेरे पति ने ईमानदारी से नौकरी की है। आज मेरा परिवार सदमे में है और सहमा हुआ है, सरकार ने बिना इनका पक्ष जाने ये कार्रवाई की है।

भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत हुए बर्खास्त 
गौरतलब है कि रणधीर सिंह दुहन 1991 बैच के है, फरवरी 2018 में सेवानिवृत होने वाले थे। दरअसल रणधीर सिंह 2012-2013 में शामली में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। इस दौरान रणधीर सिंह ने शत्रु संपत्ति की 27 हेक्टेयर जमीन बिना अधिकार नीलाम कर दी थी। इस पर मामले में सहारनपुर के तत्कालीन कमिश्नर तनवीर जफर अली ने जांच कर सभी आरोपों को सही पाया था। जिसके बाद शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट और अन्य जांचो में आरोप सिद्ध होने की वजह से रणधीर सिंह दुहन को बर्खास्त किया गया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!