गैंगरेप पीड़िता को पुलिस ने थाने से भगाया, आहत परिवार लगा रहा न्याय की गुहार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jan, 2018 05:03 PM

gangrape victim fled from police station injured family was accused of justice

महिलाओं के साथ हो रहे अपराध रोकने के दावे सरकार के बेकार साबित हो रहे हैं। आलम ये है कि अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उधर, महिलाओं से जुड़े अपराध पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस उन्हें थाने से भगा रही है। इसी प्रकार का ताजा मामला शाहजहांपुर का...

शाहजहांपुरः महिलाओं के साथ हो रहे अपराध रोकने के दावे सरकार के बेकार साबित हो रहे हैं। आलम ये है कि अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उधर, महिलाओं से जुड़े अपराध पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस उन्हें थाने से भगा रही है। इसी प्रकार का ताजा मामला शाहजहांपुर का है। जहां इलाके के रहने वाले 2 रसूखदार एक नाबालिग लड़की को 2 दिन बंधक बनाकर रेप की वारदात को अंजाम देते हैं। इस घटना के बाद जब पीड़ित परिवार थाने शिकायत लिखवाने गया तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। 

जानिए पूरा मामला
जानाकारी के मुताबिक घटना थाना बण्डा के इलाके की है। जहां इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की नाबालिग 15 जनवरी 2018 को घर के बाहर लगे नल से पानी पीने के लिए निकली। तभी गांव के दबंग आरिफ और आदिल ने उसे दबोच लिया। तमन्चे के बल पर नाबालिग को वो एक खेत में बनी कोठरी पर ले गए। जहां 2 दिनों तक बन्धक बनाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया।
PunjabKesari
शिकायत लिखाने थाने पहुंची पीड़िता को थाने से भगाया
वहीं पीड़िता किसी तरह से छूटकर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिवार को पूरी घटना बताई। पीड़िता जब शिकायत लिखाने थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए परिवार पर समझौते का दबाव बनाया। इसके बाद उसे थाने से भगा दिया। जिसके बाद परिवार पिछले 5 दिनों तक थाने के चक्कर काटता रहा।
PunjabKesari
आलाधिकारियों ने दिए कार्रवाई के आदेश
पीड़िता की थाने में सुनवाई ना होने और थाने से भगाए जाने के बाद परिवार ने पुलिस के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद 2 युवकों के खिलाफ गैंगरेप और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अब पुलिस आरोपियों की गिरफतारी की बात कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!