PM मोदी के साथ फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रपति 12 मार्च को आएंगे भारत, करेंगे बनारस का दीदार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 11:49 AM

france and germany will come together on 12th march with pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र 12 मार्च को वाराणसी में आएंगे। यहां पीएम मोदी फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। बताते चले कि 12 से 15 मार्च के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन और 22 मार्च को जर्मनी की...

वाराणसीः पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र 12 मार्च को वाराणसी में आएंगे। यहां पीएम मोदी फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। बताते चले कि 12 से 15 मार्च के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन और 22 मार्च को जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल वाराणसी आएंगी। इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों का पीएम मोदी खुद स्वागत करेंगे। 

प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक 
फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को फ्रांस का 16 सदस्यीय दल वाराणसी पहुंचा। दल के सदस्यों ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। टीम के सदस्य बीएचयू भी गए और वहां सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी उपाध्याय से वार्ता की। इसके बाद एक दल एयरपोर्ट से सुरक्षा की जांच कर दिल्ली लौट गया। एक दल रुका हुआ है। इसके सदस्यों की गुरुवार को योगेश्वर राम मिश्र से मुलाकात होगी। 

फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी से जाएंगे मिर्जापुर 
बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति वाराणसी से मिर्जापुर जाएंगे। इस दौरान 9 से ज्यादा हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहीं जर्मनी की चांसलर गंगा घाट और सारनाथ का भ्रमण करेंगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के आने की जानकारी मिली है। आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया गया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च की सुबह आएंगे 
सूत्रों की मानें तो फ्रांस के राष्ट्रपति काशी को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी फ्रांस पहल कर सकता है। इमैनुअल मैक्रोन और पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च की सुबह आएंगे और देर शाम दिल्ली लौट जाएंगे। दरअसल फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने को लेकर 4 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। मैक्रोन की सुरक्षा के मद्देनजर सात विशेष विमानों का बेड़ा भी होगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक साथ 7 विमानों के उतरने एवं उड़ान भरने के मद्देनजर फ्रांसीसी अफसरों ने एयरपोर्ट परिसर एवं रनवे का भ्रमण किया।

कड़े इंतजाम की रूप रेखा तैयार
पीएम अपने दौरे में मंडुवाडीह आरओबी का उद्घाटन करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन के काशी दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की रूप रेखा तैयार कर रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!