नक्सली हमले में शहीद हुआ मेरठ का CRPF जवान, घर में मचा कोहराम (Pics)

Edited By ,Updated: 23 Nov, 2016 12:22 PM

crpf  naxals attacked  martyr

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र में मंगलवार तड़के नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए।

मेरठ: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र में मंगलवार तड़के नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए। वहीं इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गया। शहीद के परिजनों को जब अपने लाल के शहीद होने की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया।

परिजनों को फोन पर दी शहीद होने की सूचना
जानकारी के अनुसार शहीद देवेंद्र बिष्ट के पिता भगवान सिंह का कहना है कि अधिकारियों ने फोन पर उन्हें इस बात की सूचना दी। अधिकारियों ने फोन पर बताया कि मंगलावर को एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट अपने साथियों के साथ सुबह 3 बजे गश्त पर निकले थे। इसी दौरान अचनाक से नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए प्रेशर बम की चपेट में आने से देवेंद्र सिंह बिष्ट शहीद हो गए। बता दें कि देवेंद्र सिंह सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात थे।

क्या कहना है शहीद के छोटे भाई का?
शहीद देवेंद्र बिष्ट के छोटे भाई वीरेंद्र का कहना है कि एक महीने की छुट्टी खत्म होने पर उनका भाई 11 नवंबर को ही वापस ड्यूटी पर गया था। देवेंद्र बिष्ट की शादी 3 साल पहले ही हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है, जिसका नाम विराज है। वीरेंद्र ने बताया कि शहीद देवेंद्र बिष्ट की पत्नी अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गई हुई थी। उसे देवेंद्र बिष्ट के शहीद होने की सूचना अभी नहीं दी गई है। आज ही वहां बारात आनी थी, लेकिन देवेंद्र के शहीद होने की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी को वापस मेरठ बुलाया गया है। वहीं परिजनों का कहना है कि आज शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर मेरठ में पहुंचेगा।

शहीद के घर लगी लोगों की भीड़
बताया जा रहा है कि जैसे ही देवेंद्र सिंह बिष्ट के शहीद होने की सूचना उनके घर पहुंची तभी आस-पड़ोस के लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए घर पर पहुंचने लगे। शहीद देवेंद्र सिंह बिष्ट के परिवाल वाले संजय नगर में रहते हैं। उनके पिता भगवान सिंह रोडवेज से रिटायर्ड हैं। छोटा भाई वीरेंद्र बिष्ट अभी पढ़ाई कर रहा है। मूलरूप से भगवान सिंह टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!