CM बनने के बाद आज तीसरी बार 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे योगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Aug, 2017 10:55 AM

cm yogi will visit varanasi for two days today

सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी शनिवार को तीसरी बार 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे।

वाराणसी: सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी शनिवार को तीसरी बार 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे। योगी बलिया और आजमगढ़ में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जानने के बाद वाराणसी जाएंगे। इसके बाद वे आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

ये है CM योगी का पूरा कार्यक्रम:-
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गोरखपुर से हेलीकाप्टर द्वारा 11:50 बजे बलिया के रेवती ब्लाक स्थित सगही उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचेंगे। वहीं विद्यालय परिसर में 11:55 से 12:20 बजे तक बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद योगी आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे सीएम जिले की सगड़ी तहसील अंतर्गत गंगा-गौरी महाविद्यालय के निकट रामनगर कुकरौछी राजकीय विद्यालय पहुंचेंगे। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

CM योगी के 27 अगस्त का पूरा कार्यक्रम:-
रविवार सुबह 8.30 बजे सीएम कई जगहों का निरीक्षण करेंगे। इसमें कैंट थाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल व गोइठहां एसटीपी शामिल है। इसके बाद 10.45 बजे ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे वे हरहुआ ब्लॉक में संकल्प सिद्धि कार्यक्रम में शामिल होंगे। अंत में सीएम योगी 2.25 बजे बेलवरिया हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!