लट्ठमार होली खेलने के लिए CM योगी पहुंचेंगे मथुरा, देखें पूरा कार्यक्रम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 02:38 PM

cm yogi will reach mathura to watch lathmar holi see complete schedule

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रसिद्द ब्रज के बरसाना गांव में होली एक अलग तरह से खेली जाती है जिसे लठमार होली कहते हैं। ब्रज में वैसे भी होली ख़ास मस्ती भरी होती है क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है। इस बार मथुरा वासियों के लिए...

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रसिद्द ब्रज के बरसाना गांव में होली एक अलग तरह से खेली जाती है जिसे लठमार होली कहते हैं। ब्रज में वैसे भी होली ख़ास मस्ती भरी होती है क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है। इस बार मथुरा वासियों के लिए यह होली और भी खास होने वाली है। क्योंकि सीएम योगी अदित्यनाथ मथुरा जिले के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे। वह 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लट्ठमार होली कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। 

सीेएम योगी मथुरा में मनाएंगे लट्ठमार होली
बरसाना की यह लट्ठमार होली दुनिया भर में मशहूर है। इससे पहले 23 फरवरी को शाम 05:30 बजे सीएम योगी मथुरा के वेटरनरी कॉलेज जाएंगे और वहां बृज होली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी के मथुरा पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है, लेकिन दूसरी ओर इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई। विपक्ष का कहना है कि सीएम सिर्फ हिंदुओं के त्योहार में शामिल हो रहे हैं और बाकी संप्रदाय के त्योहारों को नजरअंदाज कर रहे हैं। विरोधी इसे भी प्रदेश के मुखि‍या के कथि‍त हिंदुत्व एजेंडे का हिस्सा मान रहे हैं।

इस तरह मनाई जाती है लट्ठमार होली
हाल में यूपी के पर्यटन विभाग ने ताज महोत्सव की शुरुआत रामायण के मंचन के साथ करने का निर्णय लिया था। इसको भी मुस्लिम समुदाय में अच्छे नजरिए से नहीं देखा गया। हिंदुओं के त्योहार में शामिल होने और मुस्लिम त्योहारों से दूरी बनाने के कथित दोहरे मापदंड को लेकर सीएम योगी की आलोचना की जा रही है। बरसाने की मशहूर होली में महिलाएं हाथ में लट्ठ लेकर पुरुषों को पीटती हैं और पुरुष इस पर अपना बचाव करते हैं। 

अयोध्या में भी मनाई थी दिवाली 
इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में दिवाली मनाई थी और अब वह मथुरा के बरसाने में होली मनाने जा रहे हैं। वहीं, मथुरा के स्थानीय अधिकारी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी के साथ इस कार्यक्रम में पंडित जसराज, हरिप्रसाद चौरसिया, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। सीएम इस मौके पर बरसाना में एक बायोगैस प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!