राहत इंदौरी का अमिर को नसीहत, कहा-दुनिया में कहीं नहीं है हिन्दुस्तान जितनी अमन, मोहब्बत

Edited By ,Updated: 27 Nov, 2015 06:19 PM

bollywood actor aamir khan the famous songwriter relief induri nshiht

मशहूर गीतकार और शायर डा. राहत इंदौरी ने फिल्म एक्टर आमिर खान के बयान पर असहमति जताते हुए इसे गैर जि़म्मेदाराना बयान करार दिया है।

इलाहाबाद (सैयद आकिब रजा): मशहूर गीतकार और शायर डा. राहत इंदौरी ने फिल्म एक्टर आमिर खान के बयान पर असहमति जताते हुए इसे गैर जि़म्मेदाराना बयान करार दिया है। राहत इंदौरी का कहना है कि किसी मुद्दे को लेकर देश छोडऩे का ख्याल भी मन में लाना गलत है। राहत इंदौरी ने आमिर खान को नसीहत देते हुए कहा है कि दुनिया के किसी कोने में इतना अमन, मोहब्बत और नेक नीयती नहीं है, जितनी हिन्दुस्तान में है। ऐसे में आमिर खान का बयान पूरी तरह गलत है। हालांकि उन्होंने यह माना कि देश में पिछले कुछ दिनों में असहिष्णुता बढ़ी है। कुछ ऐसा हो रहा है, जो अमन पसंद लोगों को बेचैन कर रहा है, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं कि लोग मुल्क छोडऩे की बात कहने लगें। 

इलाहाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए डा. राहत इंदौरी ने कहा कि हालांकि उन्हें आमिर की नीयत पर कोई शक नहीं है। वह कतई देश विरोधी नहीं हैं, लेकिन वतन और उसकी मोहब्बत को छोडऩे की बात करना गलत है। राहत इंदौरी के मुताबिक़ देश में असहिष्णुता बढ़ रही है और आम आदमी उसे महसूस भी कर रहा है। मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेचैनी के जि़म्मेदार वही लोग हैं, जो मुल्क के जि़म्मेेदार पदों पर हैं। उनके मुताबिक़ सरकार को यह समझना चाहिए कि मुल्क का आम आदमी क्या चाहता है। कोई शख्स या तबका अगर अपनी बात कहे, उससे बेहतर है कि सरकार खुद ही उसकी मुश्किलों को पता लगा ले और खुद उसे जुबान न खोलनी पड़े। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!