किसानों की शिकायत पर BJP विधायक ने पावर हाउस में मारा छापा, सामने आया ये सच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Feb, 2018 03:34 PM

bjp mla protested against farmers complaint came out in front of this truth

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते समस्याओं से जूझ रहे किसानों की आए दिन मिल रही शिकायतों को देखते हुए फतेहपुर जिले के सदर विधायक विक्रम सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक विक्रम सिंह ने मुराइनटोला पावर हाउस का जब निरीक्षण किया तो विधायक ने पाया...

फतेहपुरः विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते समस्याओं से जूझ रहे किसानों की आए दिन मिल रही शिकायतों को देखते हुए फतेहपुर जिले के सदर विधायक विक्रम सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक विक्रम सिंह ने मुराइनटोला पावर हाउस का जब निरीक्षण किया तो विधायक ने पाया कि जिले के 679 किसानों को वर्ष 2016 से विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया गया है।
PunjabKesari
सदर विधायक ने उक्त मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग के अधिकारियों को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र किसानों को ट्रांसफार्मर मुहैया कराने के निर्देश दिए। वहीें पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युत योजना के तहत 186 ट्रांसफार्मर स्टोर में मौजूद हैं, लेकिन अधिकारी इन्हें किसानों को देने में परेशान करते हैं। इस मामले से विधायक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी शिकायत करने की बात कही। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। जिले का अन्नदाता किसान विद्युत समस्या से जूझ रहा और यहां के अधिकारी कागजों में आंकड़े दिखाकर वाह-वाही लूट रहे हैं। उन्होने फोन पर विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए उक्त मामले पर गंभीर होते हुए किसानों को ट्रांसफार्मर मुहैया कराने के निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!