BHU बवालः अब नए रंग की पोशाक में नजर आएंगे बीएचयू सुरक्षाकर्मी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Sep, 2017 12:04 PM

bhu bawal bhu security personnel now seen in new color costume

बीएचयू के सुरक्षाकर्मी अगले सप्ताह से नए रंग की पोशाक में नजर आएंगे....

वाराणसीः बीएचयू के सुरक्षाकर्मी अगले सप्ताह से नए रंग की पोशाक में नजर आएंगे।  विश्वविद्यालय की नवनियुक्त मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो रोयाना सिंह ने आज अपना पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि अदालती आदेश के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की पोशाक के रंग बदल दिए गए हैं। अगले तीन-चार दिनों के बाद वे गहरे स्लेटी रंग की पैंट और सफेद रंग की कमीज पहनकर सुरक्षा निगरानी करेंगे।

दरअसल, बीएचयू में 23 सितंबर की रात छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पुलिस जैसी वर्दी न पहनने का अनुरोध किया था। साथ ही उसके इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इस आधार पर सुरक्षा कर्मियों ने निर्धारित समय सीमा के अंदर खाकी वाली वर्दी त्यागकर सामान्य पोशाक में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज का दावा है कि विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल सुरक्षाकर्मी पुलिस जैसी पोशाक पहनकर विद्यार्थियों एवं आम जनता से दुर्व्यवहार कर रहे थे, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।

भारद्वाज ने पिछले दिनों विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भेजे पत्र में दी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीज एक्ट 2005 की धारा 21 के प्रावधानों का हवाला देते हुए अनुरोध किया था कि पुलिस की तरह दिखने वाली पोशाक पहनना कानूनी प्रावधानाओं का उल्लंघन है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!