बरेली के पैथोलोजी लैब मालिक का कार समेत अपहरण

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 12:24 PM

bareilly pathology lab owner including kidnapping

दिल्ली-रामपुर हाईवे पर स्थित एक होटल में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने आए बरेली के पैथोलोजी लैब के मालिक संदीप माहेश्वरी का बदमाशों ने आधी रात को अपहरण कर लिया...

बरेलीः दिल्ली-रामपुर हाईवे पर स्थित एक होटल में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने आए बरेली के पैथोलोजी लैब के मालिक संदीप माहेश्वरी का बदमाशों ने आधी रात को अपहरण कर लिया। बदमाश संदीप को गन प्वाइंट पर उन्हीं की कार में डालकर रामपुर रोड की ओर भाग निकले। कार, कैश और ज्वेलरी लूटने के बाद अपराधियों ने व्यापारी को रामपुर के मिलक इलाके में पेड़ से बांध दिया और फरार हो गए।

गोली मारने की धमकी दे बनाया बंधक
दुस्साहसिक वारदात का शिकार हुए संदीप माहेश्वरी राजेन्द्र नगर के रहने वाले हैं और डीडीपुरम में एसआरएल पैथोलोजी लैब संचालित करते हैं। बीती रात वह परिवार के साथ रामपुर रोड स्थित मान्या पैलेस में रिश्तेदारी की शादी में आए थे। रात करीब 12 बजे वह घर जाने को होटल से बाहर आए। परिवार होटल में पीछे रह गया। अभी वह पार्किंग से कार निकाल ही रहे थे कि आसपास मौजूदा 4 नकाबपोश बदमाशों ने उनको दबोच लिया। संदीप की कार में ही गोली मारने की धमकी देकर उनको बंधक बना लिया।

लूट कर फरार हुए बदमाश
बदमाश उनको गाड़ी में रामपुर की ओर भाग निकले। भाई शशांक चांडक ने बताया कि बदमाशों ने संदीप माहेश्वरी के साथ रास्ते में मारपीट कर ज्वेलरी, कैश, घड़ी आदि लूट लिया। इसके बाद उनको मिलक इलाके में रामसिंग ढाबे के पास पेड़ से बांध दिया। बदमाश उनकी एक्सेंट कार लूटकर फरार हो गया। संदीप किसी तरह बंधनमुक्त हुए और ढाबे पर जाकर मदद मांगी।

ढाबा मालिक ने डायल 100 पर खबर की तो रामपुर के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। रामपुर पुलिस ने संदीप को रात ढाई बजे होटल पहुंचाया। पुलिस अफसरों का कहना है कि हालात देखते हुए लगता है कि बदमाशों ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों की तलाश में बरेली से मुरादाबाद तक पुलिस को अलर्ट कर दिया है। वारदात से माहेश्वरी परिवार बहुत दहशत में है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों के चेहरे 
बरेली शहर में रामपुर रोड से पैथोलोजी लैब मालिक संदीप माहेश्वरी को अगवा करने के बाद बदमाश जब रामपुर की ओर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में टोल प्लाजा पर रुकना पड़ा। लूटी गई कार में सवार बदमाश टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हड़बड़ी में टोल से गुजरते हुए उनकी कार बंद भी हुई थी।

UP News की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें- 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!