राजसमंद लाइव मर्डरः सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए AIMIM ने किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Dec, 2017 04:25 PM

agra  aimim protests against protest against rajsamand live murder

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजसमंद में 3 मिनट के लाइव मर्डर के वीडियो ने देशभर में उत्पात मचा दिया है। वहीं इस घटना की तपन सरकार तक पहुंचाने के लिए एआईएमआईएम ने विरोध प्रदर्शन...

आगराः हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजसमंद में 3 मिनट के लाइव मर्डर के वीडियो ने देशभर में उत्पात मचा दिया है। वहीं इस घटना की तपन सरकार तक पहुंचाने के लिए एआईएमआईएम ने विरोध प्रदर्शन किया। ताजनगरी आगरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए एआईएमआईएम ने शांति पूर्वक रैली निकाली।

बता दें कि यह रैली शांति पूर्वक तरीके से कर्बला से दरगाह, बजीर पुरा होते हुए सूरसदन हरीपर्वत, सेन्ट जॉन्स चौराहा, राजा मंडी, नालबंद, नाई की मंडी, कलक्टरी पर पहुंची। जहां उन्होंने कुदाल से हत्या करने के बाद शव में लगाई गई आग के विरोध में ज्ञापन दिया।

एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मुहम्मद इदरीस अली ने कहा कि आने वाले वक़्त में ऐसी घटना फिर किसी के साथ न हो सके। इसके लिए सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया दा रहा है। ताकि आने वाले समय में न किसी के सिर से पिता का साया हटे, न फिर किसी घर उजड़ सके, न किसी का भाई दूर हो सके, न फिर कोई लव जिहाद, गौ हत्या आदि के नाम पर कोई हत्या कर सके। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!