BSP नेता की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए कार्यकर्त्ताओं ने पत्थरबाजी कर फूंकी बसें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Oct, 2017 12:44 PM

after the killing of bsp leader angry activists throw stones at stones

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र मेंबसपा के नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इलाहाबाद(सैय्यद रज़ा): उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के कर्नलगंज क्षेत्र मेंबसपा के नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब कार्यकर्ताओं को बसपा नेता की मौत की सूचना मिली तो वे आक्रोशित हो गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी की और कई बसों में आगजनी की।

जानकारी के अनुसार सैंकड़ों की संख्या में आए बसपा कार्यकर्त्ताओं ने यूपी रोडवेज की बस में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग लगा दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया। प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

बताया जा रहा है कि भदोही के दुगुना गांव निवासी राजेश यादव अपने मित्र डॉक्टर मुकुल सिंह के साथ कार से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल में किसी से मिलने गए थे। हास्टल के बाहर देर रात उनका किसी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही उन्हे गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। डॉक्टर मुकुल ने उन्हें जख्मी हालत में निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।


बसपा नेता यहां कंपनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। उन्होंने बताया कि नेता की गाड़ी में भी कछ खोखे मिले हैं। गाड़ी में पीछे से भी ईंट पत्थर मारे गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलिसले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक यादव ने वर्ष 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर सीट से चुनाव लड़ा था। वह बसपा के ज्ञानपुर विधानसभा के प्रभारी भी थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!