मायावती के बाद सपा को भी EVM में गड़बड़ी की आशंका, मंगाया बैलेट पेपर का रिकॉर्ड

Edited By ,Updated: 14 Mar, 2017 10:29 AM

after mayawati sp also feared mess evm recognized ballet paper record

यूपी विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद जहां मायावती ने EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है। वहीं अब समाजवादी पार्टी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जा सकती है

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद जहां मायावती ने EVM में गड़बड़ी की आशंका जताई है। वहीं अब समाजवादी पार्टी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक सपा ने EVM में किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। पार्टी बैलट पेपर वोट के रिव्यू के आधार पर कोर्ट जाएगी।

4 जिलों के बैलट पेपर में सपा को मिले 70% वोट
विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद सपा पार्टी का सामूहिक आरोप है कि बीजेपी को बड़े पैमाने पर 325 सीटें मिली हैं, तो इसमें ईवीएम में गड़बड़ी ही जिम्मेदार है। बैलट पेपर से एक ट्रेंड मालूम होता है, जिसमें सपा को 70% से ज्यादा वोट मिल रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि हरदोई की सवायदपुर में बैलट पेपर से मिले वोटों में सपा को 381, बसपा को 260 और बीजेपी के वोटों की संख्या 182 है। हरदोई प्राॅपर में सपा को 858, बसपा को 715 और बीजेपी को 370 वोट मिले हैं, बिलग्राम में भी यही स्थिति है। वहीं, सांडी में कांग्रेस को 400, बीएसपी को 243 और बीजेपी को 150 वोट मिले हैं। अब इन बैलट पेपर वोट्स को गिनें तो पूरी तरह से सपा पूर्ण बहुमत से भी आगे जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो ये कुछ ही सीटें हैं, हमने पूरे प्रदेश से बैलट पेपर वोटों को मंगाया है। हम उसका रिव्यू करने के बाद पूरे सबूतों और रिपोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। ईवीएम में हुई गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की अगुआई में हो, इसके लिए अपनी बात कोर्ट में रखेंगे।

मायावती और अखिलेश ने उठाए हैं सवाल
गौरतलब है कि मायावती ने यूपी में आए नतीजों को लेकर रव‍िवार को ईवीएम पर सवाल उठाया था। कहा था, "इनमें किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके वोटों को बीजेपी ने अपने पक्ष में किया।" मायावती ने अमेरिका में ईवीएम की घटना का जिक्र करते हुए भारत में इन्हें बैन करने के साथ ही पुराने तरीके से वोटिंग कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं, अखिलेश यादव ने भी इस बात के सपोर्ट में कहा था कि अगर ऐसा होने की आशंका है तो भाजपा को लोकतंत्र के लिए इस बारे में सोचना चाहिए। हम इसके लिए बैठक करने के बाद नि‍र्णय लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!