सराहनीय पहलः अब यमुना एक्सपेस वे पर मिलेगी मुफ्त में चाय-कॉफी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jun, 2017 01:54 PM

admirable initiative now yamuna expede will get tea coffee for free

यदि आप भी अक्‍सर यमुना एक्सप्रेस वे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान....

लखनऊः यदि आप भी अक्‍सर यमुना एक्सप्रेस वे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर के दौरान आपको मुफ्त में चाय और कॉफी मिलेगी। ऐसा एक्‍सप्रेस वे पर बढ़ते हादसों में कमी लाने के लिए किया गया है।

बढ़ते हादसे रोकने के लिए पहल
बता दें इस सेवा का फायदा 1:00 से सुबह 5:00 बजे तक सफर करने वाले मुसाफिरों को ही मिलेगा। यह सेवा यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए शुरू की गई है। वाहन चालक चाय और कॉफी पीकर ड्राइविंग करेंगे तो उन्हें नींद नहीं आएगी, जिससे कम हादसे होंगे।

बैठक में लिया गया फैसला
यमुना प्राधिकरण, पुलिस और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा आरटीओ विभाग ने तय सीमा से तेज गति से वाहन चलाने वालों के घर पर नोटिस भेजने का भी प्रावधान किया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर लोगों का सफर सुरक्षित हो, इसको लेकर बुधवार को जेवर टोल प्लाजा पर बैठक की गई।

प्रबंधन उठाएगा खर्च
रात के समय वाहन चालकों को मिलने वाली चाय और कॉफी का खर्च एक्सप्रेस वे प्रबंधन समिति उठाएगी। बुधवार को हुई बैठक में बताया गया कि ज्यादातर हादसे रात एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच होते हैं। इसकी मुख्य वजह चालक को झपकी आना पाया गया है। इसी को ध्‍यान में रखकर यह नई सुविधा शुरू की गई है।

ओवरस्पीड वाहनों का घर भेजा जाएगा चालान
एसीईओ ने बताया कि प्रबंधन कंपनी को प्रत्येक टोल प्लाजा पर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री में चाय और कॉफी देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ओवर स्पीड के लिए चालान काटने के निर्देश भी ट्रैफिक पुलिस को दिए गए हैं। रोजाना ओवरस्पीड वाहनों का ब्योरा आरटीओ विभाग को भेजा जाएगा। वहां से वाहन मालिक के घर पर चालान भेजा जाएगा।

UP NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!