एक मंदिर ऐसा भी जहां आरती में इंसानों के साथ जानवर भी होते हैं शामिल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 06:46 PM

a temple is also where there are animals with animals in aarti

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मंदिर है। जिसमें आरती वक्त सिर्फ इंसान ही नहीं बल्की जानवर भी शामिल होते हैं। ये बात सुनकर हर कोई चौंक जरूर गया होगा, लेकिन हकीकत कुछ ऐसी ही है...

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मंदिर है। जिसमें आरती के वक्त सिर्फ इंसान ही नहीं बल्की जानवर भी शामिल होते हैं। ये बात सुनकर हर कोई चौंक जरूर गया होगा, लेकिन हकीकत कुछ ऐसी ही है। इस मंदिर के महंत का दावा है कि रोजाना आरती के वक्त कुत्ते, बंदर, मोर, जलमुर्गी जैसे जानवर एकजुट होकर मंदिर परिसर में इकट्ठा हो जाते हैं और आरती में शामिल होते हैं। इतना ही नहीं शामिल हुए जानवर आरती के समय अपनी-अपनी आवाजें निकाल कर आरती में शामिल होते हैं।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक ये मंदिर शहर के बाहरी क्षेत्र के दिल्ली रोड़ के गंगोल तीर्थ में स्थित है। महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के तौर पर माने जाने वाले इस मंदिर का इतिहास 7 हज़ार वर्ष पुराना है। आज मंदिर के दीवारों का रंग फीका पड़ चुका है, लेकिन भक्ति के रंग वैसे ही हैं। हाथ में शंख लिए महंत शिवदास और शंख के करतल ध्वनि में अपनी आवाज मिलाते यह जानवर एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। भले ही लोग इसे अंधविश्वास कहें या कुछ और लेकिन यहां की आस्था का सच कुछ ऐसा ही है।
PunjabKesari
मंदिर के मेहंत शिवदास की मानें तो इंसानों से लेकर जानवरो में संस्कार ही इसके पीछे वजह है। यहां पर आम तौर पर कुत्ता मात्र 10 से 12 साल ही जीवित रहता है। इसी तरह जिस किसी भी जानवर का बच्चा पैदा होता वो भी इस नियम का अपने आप पालन करने लगता है। वहीं मंदिर में बरसों से रोजाना आ रहे श्रृद्धालुओं की मानें तो इस मंदिर का नजारा कुछ अलग ही है। 7 हजार वर्ष पूर्व ऐतिहासिक स्थल घने जंगलों के बीच श्री विश्वामित्र जी का मंदिर है।
PunjabKesari
मंदिर परिसर में ज्येष्ठ शुक्ल के दशहरे में यहां विशाल मेला लगता है। दूर-दराज से लोग यहां स्नान करने आते हैं और अपनी पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता यह भी है यहां जो चर्मरोगी इस सरोवर में स्नान करता है उसके रोग भी दूर हो जाते है और साथ ही जो भक्त यहां अपनी मनोकामना मांगता है वह पूर्ण होती है । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!