अगले 5 साल में 50 लाख युवकों को रोजगार देगा हमारा मंत्रालय: गडकरी

Edited By ,Updated: 09 Feb, 2016 12:39 PM

50 million in the next 5 years will employ youth ministry gadkari

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की।

लखनऊ(अनिल सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की। निराला नगर स्थित माधव सभागर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जितने निर्णय हमारी सरकार ने एक साल में लिए, उतने 50 साल में नहीं हुए। देश के गरीब किसानों को हम 50 लाख सोलर पंप देने की योजना बना रहे हैं। हमारा मंत्रालय अगले 5 साल में 50 लाख युवकों को रोजगार देगा। जब तक देश के किसानों को तकनीकी, शिक्षा और रोजगार से नहीं जोड़ा जाएगा, उनका विकास संभव नही होगा। गडकरी ने कहा कि हम गंगा को निर्मल और अविरल करके दिखाएंगे। हमारी सरकार की 110 नदियों को आपस में जोडऩे की योजना है। इसके अलावा जल परिवहन को भी सड़क परिवहन की तरह इस्तेमाल किए जाने की योजना है।
 
‘अटल जी मेरे आइकॉन हैं। उनको मैं भगवान जैसा पूजता हूं’
इस दौरान गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अटल जी मेरे आइकॉन हैं। उनको मैं भगवान जैसा पूजता हूं।’’ उन्हीं के साथ हमने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाई थी, जिससे गांवों को शहरों से जोड़ा जा सके। 90 पर्सेंट गांव की आबादी अब 62 पर्सेंट रह गई है। इसका मतलब है कि तेजी से शहरीकरण हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!