उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 May, 2017 10:44 PM

222 pcs officers transferred in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बडा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 222 अधिकारियों का तबादला कर दिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बडा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 222 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शामली के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व(वि/रा) भरत जी पाण्डेय को अपर आयुक्त बस्ती मण्डल, मेरठ नगर निगम के अपर आयुक्त राम भरत तिवारी को रामपुर में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), रायबरेली में तैनात अपर जिलाधिकारी(वि/रा) शत्रोहन वैश्य को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर का कुल सचिव, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश कुमार-।। को अपर आयुक्त मुरादाबाद मण्डल, लखनऊ में तैनात संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीरज शुक्ला को कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग में विशेष सचिव, लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त वाणिज्य कर रघुवीर को धर्मार्थ कार्य विभाग में विशेष सचिव, लखनऊ की अपर मण्डलायुक्त सुधा वर्मा को अपर आयुक्त वाणिज्य कर, बरेली नगर निगम के नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

कानपुर स्थित हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुल सचिव शत्रुघ्न सिंह को लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग में विशेष सचिव अखिलेश कुमार को अपर आयुक्त इलाहाबाद मण्डल, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर निदेशक ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर निदेशक सूचना निदेशालय, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश सिंह को नगर निगम गाजियाबाद में नगर आयुक्त, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को खेल विभाग में विशेष सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण के विशेष सचिव मंगला प्रसाद सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन, नेशनल ई-गर्वनेंस डिवीजन नई दिल्ली में तैनात विशाल सिंह को वाराणसी विकास प्राधिकरण का विशेष सचिव बनाया गया है।

अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सचान को प्रशासनिक सुधार विभाग में विशेष सचिव, मेरठ के अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़, आगरा के संभागीय खाद्य नियंत्रक अतुल सिंह को अपर जिलाधिकारी(नगर) इलाहाबाद, प्रशिक्षण प्रभाग, राज्य नियोजक संस्थान प्रशिक्षण के निदेशक ओ पी आर्य को मुय विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर, झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को नगर आयुक्त आगरा नगर निगम, एटा के मुय विकास अधिकारी प्रताप सिंह भदौरिया को नगर आयुक्त नगर निगम झांसी, आगरा की अपर आयुक्त रेणु तिवारी को मुय विकास अधिकारी एटा, कानपुर मण्डल के अपर आयुक्त राजाराम को इसी पद पर आगरा भेजा गया है।

फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को अपर आयुक्त फैजाबाद, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ अशोक कुमार को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर नोएडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौंम्य श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी(टी/जी) लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर सप्रति प्रतीक्षारत अरविन्द कुमार पाण्डेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ, नगर निगम मुरादाबाद के नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल, मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव अवनीश कुमार शर्मा को नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद भेजा गया है।

देवीपाटन मण्डल गोण्डा के अपर आयुक्त ज्वाला प्रसाद तिवारी को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ, कानपुर नगर के संभागीय खाद्य नियंत्रक राजेन्द्र नाथ वाजपेयी को अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा,मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली हरिराम को सचिव आगरा विकास प्राधिकरण, लखनऊ के अपर आयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त अनूप कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, वाराणसी में तैनात अपर जिलाधिकारी(ना/आ) एवं अतिरिक्त प्रभार मुख्य राजस्व अधिकारी मनीलाल को मऊ में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के पद पर तैनात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!