मासूम के साथ परिजनों का अमानवीय व्यवहार, जंजीरों में जकड़कर भेजा पढ़ने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jan, 2018 01:23 PM

10 year old son in chain for the sake of education in greater noida

ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई को लेकर अपने 10 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई को लेकर अपने 10 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल बच्चे की शरारतों से परेशान परिजनों ने उसको जंजीरों में जकड़ कर मदरसे में पढ़ने के लिए भेज दिया, लेकिन बच्चा वहां से भागकर जंगलों की ओर चला गया। वहीं पुलिस ने सूचना पर बच्चे की तलाश की और उसे ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
PunjabKesari
दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर का है, जहां का रहने वाला 10 वर्षीय तारिफ एक मदरसे में पढ़ाई करता है। तारिफ के परिजनों के अनुसार वह बहुत ही शरारती है और पढ़ाई से बचने के लिए अक्सर भाग जाया करता है। बच्चे की शरारतों से परेशान होकर परिजनों ने उसे जंजीर में जकड़कर पढ़ने के लिए मदरसे भेज दिया, लेकिन तारिफ टॉयलेट जाने के बहाने मदरसे से फरार हो गया और भागकर जंगलों की ओर चला गया।

वहीं पुलिस को कुछ लोगों ने बच्चे के जंजीरों से जकड़े होने की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चे को खोज निकाला। पुलिस के डर से तारिफ ने झूठ बोल दिया कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है और उसका अपहरण कर लिया गया है। बच्चे की शिकायत पर पुलिस अलीगढ़ में तारिफ के परिजनों को तलाश करती रही।
PunjabKesari
कोई जानकारी हाथ ना लगने पर पुलिस को बच्चे की बात पर थोड़ा शक हुआ। सख्ती से पूछताछ पर जब बच्चे ने अपने माता-पिता की जानकारी दी तो पुलिस ने उसको जंजीरों से मुक्त कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!