योगी कैबिनेट में 10 प्रस्तावों को मंजूरी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनाया जाएगा एयर स्ट्रिप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 03:27 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस प्रस्तावों में कैबिनेट ने उप्र रेल कारपोरेशन के गठन संबंधी प्रस्ता...

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस प्रस्तावों में कैबिनेट ने उप्र रेल कारपोरेशन के गठन संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी एयर स्ट्रिप बनाया जाना है। जहां आपात स्थिति में विमानों की लैंडिंग हो सकेगी।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने दी। सिद्धार्थनाथ सिंह हालांकि तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए। उनकी अनुपस्थिति में अवनीश अवस्थी ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

अवस्थी ने बताया कि कैबिनेट में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उनमें यूपी रेल कॉर्पोरेशन के गठन और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के स्वरूप में बदलाव संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। आगे उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तहत आठ पैकेज की बिडिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। इसे डेढ़ महीने के भीतर 15 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए अभी तक 84़33 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।

अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए इलाहाबाद बैंक से 2000 करोड़ रुपये का ऋण मिल गया है। इसके अतिरिक्त 15 हजार करोड़ रुपये के अन्य ऋण भी फाइनल कर लिए गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस को अब 15 वर्षों में निर्मित किया जाएगा, पहले इसकी अवधि 10 वर्ष थी. इसके अलावा इस एक्सप्रेस-वे को यूपी के चार धार्मिक शहरों अयोध्या, वाराणसी , इलाहाबाद और गोरखपुर से लिंक किया जाएगा।

अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह ही 3000 मीटर का एयर स्ट्रिप तैयार किया जाएगा। यह एयर स्ट्रिप सुल्तानपुर जिले में कुडेभार में बनाई जाएगी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हो रही दुर्घटनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया है। इसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि दो वजहों से इस एक्सप्रेसवे पर हादसे हो रहे हैं।पहली वजह इस एक्सप्रेसवे पर आवश्यकता से अधिक तेज गति से वाहन चलाना है। दूसरी वजह इस एक्सप्रेसवे पर अवैध ट्रकों का आवागमन है।

अवस्थी ने बताया कि अवैध ट्रकों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर उनका प्रवेश हर हाल में रोका जाए. दूसरा ओवरस्पीडिंग को लेकर एक्सप्रेसवे पर कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके तहत स्पीड पर नियंत्रण किया जा सके।

प्रमुख सचिव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यूपी रेल कॉर्पोरेशन के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। इसके अमल में आने के बाद यूपी में अगर कहीं भी मेट्रो का काम होगा, उसे यूपी रेल कॉर्पोरेशन के तहत ही किया जाएगा। इससे कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आसानी से दूर हो सकेंगी।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि इन दो महत्वपूर्ण फैसलों के अलावा सिंचाई विभाग के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। इसके तहत सरयू नहर, अर्जुन सहाय परियोजना और मध्य गंगानहर परियोजना को पूरा करने के लिए नाबार्ड से ऋण लिया जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!