भगवा रंग में रंगे हज हाउस पर योगी सरकार ने लिया एक्शन, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 08:30 PM

yogi sarkar took action on the hajj painted in saffron color

हज हॉउस की दीवारों को भगवा रंग में रंगने पर सरकार ने यूटर्न लिया है। उत्तर प्रदेश हज हाउस समिति ने दीवारों से भगवा कलर को हटाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ: हज हॉउस की दीवारों को भगवा रंग में रंगने पर सरकार ने यूटर्न लिया है। उत्तर प्रदेश हज हाउस समिति ने दीवारों से भगवा कलर को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समिति ने दीवार को भगवा कलर रंगने का ठीकरा ठेकेदार के सिर पर फोड़ते हुए कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। 
PunjabKesari
हज समिति ने सफाई दी है कि हज कार्यालय की रंगाई-पुताई एवं अनुरक्षण का कार्य ठेकेदार द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार कराया जा रहा था। लेकिन जब हमें ये पता चला कि कार्यालय की रंगाई किसी और कलर से की जा रही है तो मैंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। हमने पाया कि जो कलर बांउड्रीवॉल को करने के लिए कहा गया था उसमें कलरिंग कुछ अधिक गाढ़ा कर निर्देशों के विपरीत कार्य करा दिया गया है। इसे तत्काल संज्ञान में लेकर निर्देशों के अनुसार कार्य में सुधार कराने हेतु नाजिर को निर्देशित कर दिया गया है तथा ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 
PunjabKesari
भगवा की जगह हल्के पीले रंग में रंगा गया हज हाउस
हज हाउस की बांउड्रीवॉल पर चढ़े भगवा कलर को मिटाकर अब हल्के पीले रंग में रंग दिया गया है। 
PunjabKesari
उलेमा ने उठाया था सवाल
हज हाउस की दीवारों को भगवा रंग में रंगने पर विपक्षी दलों समेत कई मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया था। उलेमा का कहना है- ‘सरकार मजहबी जज्बातों को कुदेरने में जुटी है।’

प्राथमिक विद्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो चुके हैं भगवा 
गौरतलब है कि इमारतों का गेरुआ रंग से पेंट होने का सिलसिला सिर्फ राजधानी लखनऊ नहीं बल्कि यूपी के अन्य इलाकों में देखने को मिल रहा है। इससे पहले दिसंबर महीने में पीलीभीत के 100 से भी ज्यादा प्राथमिक विद्यालय भगवा रंग में रंग दिए गए थे। लखनऊ से शास्त्री भवन में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहले सफेद रंग से पेंट था। इसके बाद कई सरकारी इमारतों को गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!