विश्व हिन्दू परिषद् का विवादित बयान: अज़ान की आवाज से खराब होती है नींद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Nov, 2017 03:49 PM

vishwa hindu parishad disputed statement  sleep is worse than azan voice

विश्व हिन्दू परिषद् के जिलामंत्री सौरभ शर्मा ने विवादित बयान दिया है।

मेरठ(आदिल रहमान)-विश्व हिन्दू परिषद् के जिलामंत्री सौरभ शर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अजान की आवाज से नींद खराब होती है। इतना ही नहीं सौरभ शर्मा ने अज़ान बन्द न करने पर मुस्लिमों के कान उखाडऩे की भी धमकी दे डाली।

मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है। यहां मोहल्ला मुन्नालाल में एक पुराना मंदिर है। यहां की कुछ मुस्लिम महिलाएं और लोगों ने मंदिर के लाउडस्पीकर को उतारने की बात कही। इस मामले को लेकर विश्व हिंदु परिषद के जिलामंत्री सौरभ शर्मा ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दे डाला। 

जब इस बारे में सौरभ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से शिव मंदिर में होने वाली आरती का मुस्लिम समाज के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। जबकि खुद इनके मस्जिद में 4-5 लाउडस्पीकर लगाकर कानफोडू अंदाज में 5 टाइम नमाज अदा की जाती है। इस आवाज से हमारी खुद की नींद खराब हो जाती है, लेकिन इन लोगों को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है। इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ मंदिर के स्पीकर ही दिखाई दे रहे हैं। इस विषय में हम लोग थाना अध्यक्ष से भी मिल चुके हैं। उन्होंने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।’’  

शर्मा ने कहा, ‘‘जो लोग नगर की कानून व्यवस्था भंग करना चाहते हैं उन्हें मैसेज देना चाहता हूं कि बाज आ जाएं, ये योगी सरकार है। इस सरकार में अगर ज्यादा कान हिलाने की कोशिश की तो कान उंखाड़ कर गर्दन के पीछे लगा देंगे। ऐसे लोग बाज आ जाएं नहीं तो उनकी जगह जेल में होगी। ’’

साथ ही कहा, ‘‘अब ये आजम खान का शासन नहीं रह गया है कि कुछ भी करते फिरेंगे। मंदिर से लाउडस्पीकर उतार देंगे। यहां पर अब योगी सरकार है। लोगों को अब उन्हीं की भाषा में समझाने का प्रयत्न होगा। अगर समझेंगे तो ठीक नहीं को कान पकड़कर सड़कों पर बजरंग दल सबक सिखाने का काम करेगी।’’

वहीं जब इस मामले में एसपी देहात राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!